Skymet weather

[Hindi] उत्तर प्रदेश में छठें चरण का मतदान कल, मौसम रहेगा अनुकूल

March 3, 2017 1:18 PM |

UP election 2017उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के छठें चरण के लिए कल 4 मार्च को मतदान होना है। मतदान की सभी तैयारियां जोरों पर हैं। छठें चरण के लिए चुनाव प्रचार कल शाम समाप्त हो गया। छठें चरण में शनिवार को 7 जिलों की 49 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश के 7 जिलों महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ और बलिया में इस चरण में वोट डाले जाएंगे। इनमें सबसे अधिक 10 सीटें आजमगढ़ में हैं जबकि 4 सीटों के साथ मऊ सबसे कम विधानसभा क्षेत्रों वाला ज़िला है।

उत्तर प्रदेश के 49 विधानसभा चुनाव क्षेत्रों में मतदान के लिए चुनाव अधिकारी और सुरक्षाबल के जवान मतदान केन्द्रों में आज पहुँच जाएंगे। मीडिया खबरों के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए महाराजगंज और गोरखपुर जिलों से लगी भारत-नेपाल सीमा को बंद कर दिया गया है। बिहार से सटी सीमा को भी फिलहाल मतदान तक के लिए सील कर दिया गया है।

सभी 7 जिलों के अधिकतर हिस्सों में 4 मार्च को मौसम साफ़ और शुष्क बना रहेगा। हालांकि इन भागों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। कल इन सभी जिलों में तेज़ खिली धूप बनी रहेगी जिसके चलते दोपहर के समय गर्मी महसूस की जा सकती है। हालांकि उत्तर-पश्चिम से सुहावनी हवाएँ चलेंगी जिससे मौसम अधिक परेशान नहीं करेगा।

गोरखपुर और बलिया में कल अधिकतम तापमान होगा 30 डिग्री जबकि 14 डिग्री के साथ सुबह और रात में मौसम सुहावना बना रहेगा। शेष जिलों में भी मौसम का रुख इसी तरह का रहेगा। कुल मिलकर कह सकते हैं कि चुनाव आयोग अपनी तरफ से शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरी तरह से तैयार है तो मौसम भी अनुकूल बना हुआ है। इससे उम्मीद की जा सकती है कि मतदाता चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे और अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Image credit:

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try