Skymet weather

[Hindi] अनुकूल मौसम के बीच उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण का मतदान जारी

February 27, 2017 1:00 PM |

UP Election 2017वर्ष 2014 की तरह ही 2017 भी देश के राजनीतिक इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान बनाएगा क्योंकि 2017 में जिन 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं उनमें उत्तर प्रदेश भी शामिल है। उत्तर प्रदेश ना सिर्फ जनसंख्या के लिहाज़ से सबसे बड़ा राज्य है बल्कि इस राज्य की राजनीतिक स्थिति केन्द्रीय राजनीति को भी प्रभावित करती है। इसके अलावा इन विधानसभा चुनावों के परिणाम से वर्तमान मोदी सरकार की बड़ी नीतियों के प्रति जनता की राय का रुझान भी सामने आएगा। उत्तर प्रदेश में पांचवे चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। राज्य में छठे चरण में 49 सीटों के लिए 4 मार्च को और 40 सीटों के लिए 8 मार्च को मतदान होगा।

उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण में जिन 11 जिलों की 51 विधानसभ सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं उनमें बलरामपुर, गोंडा, फ़ैज़ाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, अमेठी और सुल्तानपुर शामिल हैं। बहराइच और गोंडा में सबसे अधिक 7-7 विधानसभा क्षेत्र हैं जबकि श्रावस्ती में सबसे कम 2 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं। इससे पहले चुनाव आयोग ने पांचवें चरण में 52 सीटों के लिए चुनाव कराए जाने की घोषणा की थी लेकिन अलापुर निर्वाचन क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार की मृत्यु के चलते यहाँ चुनाव स्थगित करा दिया गया है। चुनाव आयोग के अनुसार अलापुर में 9 मार्च को मतदान होगा।

उत्तर प्रदेश में पांचवे चरण में कुल 618 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 45 महिलाएं हैं। राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में 4 विधानसभा क्षेत्रों में अमेठी विधानसभा सीट पर चुनाव रोमांचक है क्योंकि यहाँ एक ही राजपरिवार की दो रानियाँ आमने सामने हैं। राजा संजय सिंह की दोनों पत्नियों में पहली पत्नी अमिता सिंह काँग्रेस की परम्परागत सीट से चुनाव लड़ रही हैं जबकि उनकी दूसरी पत्नी गरिमा सिंह इसी सीट से भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मुक़ाबला कर रही हैं।

स्काइमेट के अनुसार सुबह से ही आसमान साफ और मौसम शुष्क बना हुआ है। सभी 11 जिलों में तापमान भी सामान्य के आसपास है। हालांकि तेज़ धूप कतार में खड़े मतदाताओं के लिए कुछ परेशानी का शबब बन सकती है लेकिन उत्तर-पश्चिम से चल रही ठंडी हवाओं से यह परेशानी कम होगी। अनुकूल मौसम के चलते उम्मीद है कि मतदाता बड़ी संख्या में वोट करने निकलेंगे और अपनी पसंद के उम्मीदवार के लिए ईवीएम की बटन दबाएँगे।

Image credit: The Financial Express

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try