Skymet weather

[Hindi] उत्तर भारत में कोल्ड डे कंडीशंस की वापसी, मध्य भारत में फिर बेमौसम बरसात, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में भी वर्षा की संभावना, दक्षिणी राज्यों में कम होगी वर्षा तो दिल्ली में शीतलहर फिर जमाएगी अपना पैर-जतिन सिंह, एमडी, स्काइमेट

January 7, 2020 4:50 PM |

Delhi cold

दिसम्बर की विदाई के साथ दक्षिण भारत से उत्तर-पूर्वी मॉनसून विदा हो गया। साथ ही देश भर में पोस्ट मॉनसून सीज़न का भी द एंड हो गया। पोस्ट मॉनसून सीज़न में इस बार सामान्य से 29% अधिक वर्षा हुई है। दक्षिण भारत के सभी राज्यों में उत्तर-पूर्वी मॉनसून सीज़न में सामान्य या सामान्य से अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

देश के अधिकांश हिस्सों में दिसम्बर के आखिरी दिनों में भीषण शीतलहर का प्रकोप दिखा जिससे पिछले सप्ताह के आखिरी दिनों में राहत मिली। स्काइमेट ने जैसा अनुमान लगाया था मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिली। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल समेत पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में 2 से 4 जनवरी के बीच बारिश देखने को मिली। पिछले सप्ताह ही तेलंगाना में भी मध्यम से भारी बारिश कुछ स्थानों पर हुई। यहाँ तक हैदराबाद में 15 साल का रिकॉर्ड भी टूटा।

फिर से बदल रहा है देश के कई भागों में मौसम

जम्मू कश्मीर के पास एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 5 जनवरी को पहुंचा है जिसके प्रभाव से उत्तर भारत में पहाड़ों पर 6 से 9 जनवरी के बीच बारिश होगी। इस दौरान जहां उत्तर के पहाड़ों पर मध्यम से भारी बारिश और हिमपात होने के आसार हैं वहीं मैदानी इलाकों में बारिश दर्ज की जाएगी। इसके चलते उत्तर भारत में सभी जगहों पर दिन का तापमान गिरेगा और रात का बढ़ेगा। दिन में पारा गिरने से कई जगहों पर कोल्ड डे कंडीशंस शुरू हो सकती है।

मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी बेमौसम बरसात के आसार हैं। खासतौर पर सप्ताह के शुरुआती दिनों में गतिविधियां होंगी। गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय भागों में मौसम शुष्क रहेगा। पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी बारिश नहीं होगी।

English version: MD Skymet, Jatin Singh: Cold day conditions to prevail in North India. Unseasonal weather activity in Central India barring Gujarat. Sporadic rains in East and Northeast India. Light rain in South India. Cold wave to grip Delhi NCR once again

पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा में भी कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। इन भागों में 7 से 9 जनवरी के बीच वर्षा की संभावना है। जबकि पूर्वोत्तर राज्यों में 8 और 9 जनवरी को वर्षा के आसार हैं।

दक्षिण भारत से उत्तर-पूर्वी मॉनसून के विदाई के बाद सप्ताह के शुरुआती दिनों में कुछ बारिश हो सकती है। चेन्नई में भी हल्की वर्षा के आसार हैं। जबकि सप्ताह के मध्य से दक्षिणी राज्यों में मौसम शुष्क हो जाएगा।

दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना, प्रदूषण में आएगी कमी

दिल्ली और एनसीआर में 6 से 8 जनवरी के बीच बादलों की गर्जना के साथ वर्षा की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। 7 जनवरी को मौसमी हलचल सबसे अधिक होगी। इसके चलते दिन के तापमान में कमी आ जाएगी और कोल्ड डे कंडीशंस शुरू हो सकती हैं। 8 जनवरी के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे और शीतलहर की शुरुआत फिर से हो सकती है।

पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर के शहरों में प्रदूषण मध्यम श्रेणी में बना हुआ है। कुछ स्थानों पर यह ख़तरनाक स्तर पर भी पहुँच रहा है। स्थानीय प्रदूषण की इसमें बड़ी भूमिका है। हवा की रफ़्तार कम है जिससे स्थानीय प्रदूषण साफ नहीं हो पा रहा है बल्कि हवाओं में नमी के कारण निचले स्तर पर ही दिखाई दे रहा है। लेकिन अब संभावित बारिश और बारिश बंद होने के बाद तेज़ हवाओं के अनुमान के आधार पर कह सकते हैं कि प्रदूषण कुछ साफ होगा और वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार देखने को मिलेगा।

Image Credit : Rediff.com

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try