दिल्ली में आने वाला सप्ताह बारिश भरा, बौछारें बढ़ा सकती हैं दिल्लीवासियों की दिक्कतें, जलभराव की आशंका
Jul 28, 2025, 3:40 PM | Skymet Weather Team
WhatsApp icon
thumbnail image

पिछले 4 दिनों से दिल्ली/एनसीआर लगभग शुष्क रहा है। सफदरजंग बेस स्टेशन पर इस दौरान कोई मापनीय वर्षा दर्ज नहीं हुई। इस वजह से तापमान में भी वृद्धि देखी गई और 24 से 27 जुलाई के बीच पारा 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। कल अधिकतम तापमान 37.5°C तक पहुंच गया, जो इस महीने केवल दूसरी बार 37°C से ऊपर गया है। हालांकि, आज से तापमान में गिरावट आएगी और सप्ताह भर यह 30–33°C के बीच रहने की संभावना है।

कम दबाव क्षेत्र बना सक्रिय, मानसून ट्रफ से मिले संकेत

फिलहाल, एक कम दबाव क्षेत्र उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और उससे सटे पूर्वी राजस्थान पर बना हुआ है। इस प्रणाली के साथ मध्यम स्तरों तक चक्रवाती परिसंचरण भी सक्रिय है। सतही स्तर पर मानसून ट्रफ गंगानगर, झुंझुनू से शुरू होकर इस कम दबाव के केंद्र से गुजरते हुए पश्चिम बंगाल तक जाती है। यह पूरब-पश्चिम दिशा में फैली ट्रफ दिल्ली के काफी करीब है और अगले कुछ दिन राजधानी के दक्षिण में बनी रहेगी। कल से यह सिस्टम दिल्ली के और निकट आएगा जिससे भारी बारिश के हालात बन सकते हैं।

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगी बारिश, भारी बौछारों की चेतावनी

इस सप्ताह दिल्ली/एनसीआर में वर्षा की तीव्रता और विस्तार में वृद्धि होने की संभावना है। कल यानी मंगलवार को रुक-रुक कर मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है। इसके बाद यह मौसम प्रणाली पश्चिम राजस्थान की ओर बढ़ जाएगी, जिससे बुधवार से शनिवार तक हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। विशेष रूप से कल कुछ क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश हो सकती है जिससे सड़क और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है, साथ ही निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बन सकती है।