Skymet weather

[Hindi] आईपीएल: दिल्ली और राजस्थान का मैच दिल्ली में; आँधी और गरज के साथ बारिश के आसार

May 2, 2018 4:16 PM |

Rajasthan Royals Vs Delhi Daredevils 2018

इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में सभी आठ टीमें अपना दम दिखने में लगी हैं। जिसमें आज दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान की भिड़ंत दिल्ली में होगी। दिल्ली डेयरडेविल्स ने अब तक 8 मैच खेले हैं जिसमें से 6 में हारकर 8वें स्थान पर है। यूं तो मुंबई इंडियंस भी 8 में 6 मैच गँवा चुकी है लेकिन पॉइंट के बेसिस पर यह दिल्ली से एक पादन ऊपर 7 नंबर पर है।

आज दिल्ली अपने होम ग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। देखना होगा कि दिल्ली डेयरडेविल्स को दर्शकों के उत्साह का कोई लाभ मिलता है या नहीं। या वह आज के मैच में भी पुराने ढर्रे पर चलती है। पिछले दो मैचों में दिल्ली ने प्रदर्शन सुधारा है जिससे आज के मैच में दिल्ली समर्थक उससे जीत की अपेक्षा कर रहे होंगे। श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, विजय शकर की बल्लेबाज़ी शायद आज दिल्ली को संजीवनी दे सकती है।

दिल्ली डेयरडेविल्स अगर आज नहीं जीत पाती है तो वह टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर होगी। दिल्ली के लिए अब सारे मैच नॉकआउट की तरह ही होंगे। बाकी बचे छह मैचों में से एक भी मैच गंवाने का मतलब होगा कि वह प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो जाएगी। प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए दिल्ली को बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को हराना ही होगा। इससे पहले कल बंगलुरु में खेले गए मैच में रॉयल चॅलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया था।

दिल्ली में मौसम; आँधी के साथ बारिश की संभावना

मौसमी की स्थिति का आंकलन करें तो राजधानी दिल्ली में बादल पहुँच गए हैं। अनुमान है कि शाम और रात के समय धूलभरी आँधी चलेगी। बादलों की गरज के साथ वर्षा भी होने की संभावना है। यह प्री-मॉनसूनी मौसमी हलचलें मैच से पहले और मैच के दौरान भी देखने को मिल सकती हैं। हालांकि बारिश इतनी अधिक नहीं होगी जिससे मैच रद्द हो जाए। लेकिन तूफानी हवाओं के साथ हल्की बारिश खेल-खिलाड़ियों और दर्शकों को कुछ समय के लिए परेशान कर सकती है।

[yuzo_related]

आईपीएल के आज के मेज़बान शहर दिल्ली में अधिकतम तापमान 37-38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26-27 डिग्री के आसपास रहेगा। मैच के समय पारा 30 से 28 डिग्री के बीच होगा। उमस भी अधिक होगी जिससे खिलाड़ियों को मौसम परेशान करेगा और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए अधिक पसीना बहाना पड़ेगा।

Image credit: Hindustan Times

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try