पिछले सप्ताह आए सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के पहाड़ों पर काफी अच्छी बर्फबारी दर्ज की गई। रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी के चलते उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों पर शीतलहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। न्यूनतम तापमान कई जगहों पर शून्य डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा रहा है। अधिकतम तापमान भी 10 डिग्री से नीचे पहुँच गया है। वैष्णो देवी में भी पारा जमाव बिंदु के करीब पहुँच गया है।
English Version : Another rain and snow spell to hit Manali, Shimla and Vaishno Devi, no major disruption likely
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर से बारिश और हिमपात के लिए मौसम अनुकूल बन रहा है। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 18 दिसंबर तक पश्चिमी हिमालय पर दस्तक दे सकता है जो 21 दिसंबर तक इस क्षेत्र में प्रभावित करेगा।
हालांकि, यह मौसमी सिस्टम 10 दिसम्बर को आए पश्चिमी विक्षोभ जितनी सक्रिय नहीं होगा। इससे बारिश और बर्फबारी की तीव्रता पहले जैसी नहीं होगी।
अनुमान है कि 18 दिसंबर से जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड में बादल आ जाएंगे। इन राज्यों में बारिश और हिमपात की गतिविधियां 19 दिसंबर से शुरू होंगी। अनुमान है कि आगामी बारिश का स्पेल मनाली, शिमला, कुफरी, वैष्णो देवी जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों को प्रभावित करेगा। इस भागों में रुक-रुक कर 21 दिसम्बर तक बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है।
बारिश और हिमपात की तीव्रता कम होगी जिससे कह सकते हैं कि पहाड़ों पर कोई बड़ा व्यवधान नहीं आएगा। लेकिन जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कुछ रास्ते बंद हो सकते हैं और यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित हो सकता है।
अगर आप स्कीइंग सहित अन्य स्नो स्पोर्ट्स का आनंद लेना चाहते हैं तो पहाड़ों पर यात्रा करने का यह सबसे अच्छा समय है। माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को भी तीर्थयात्रियों को भी 19 से 21 दिसम्बर के बीच बारिश और बर्फबारी मिल सकती है।
Image credit: Hindusthantimes
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।
देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें वीडियो: