Skymet weather

[Hindi] हमीरपुर, बहराइच, बरेली में दिन में 11 डिग्री पर पहुंचा पारा, कल भी रहेगी भीषण सर्दी

January 4, 2018 5:32 PM |

Cold_wave in north west plains

Updated on Dec, 4, 2018 05:00 PM : हमीरपुर, बहराइच, बरेली में दिन में 11 डिग्री पर पहुंचा पारा, कल भी रहेगी भीषण सर्दी

उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में इस समय भीषण सर्दी जारी है। बरेली, बहराइच और हमीरपुर में 4 जनवरी को सबसे ठंडा दिन रहा जब अधिकतम तापमान गिरकर 11-12 डिग्री सेलिसयस पर पहुँच गया। लंबे समय से राज्य में जारी कोहरे ने सूरज की तपिस को रोक रखा है और दोपहर में भी लोग कड़ाके की ठंडक से परेशान हैं।

पहले अनुमान लगाया गया था कि बृहस्पतिवार को कोहरे में कुछ कमी आएगी और भीषण शीतलहर से लोगों को राहत मिलेगी लेकिन उत्तर-पश्चिमी हवाएँ प्रभावी नहीं हुई जिससे राज्य के अधिकतर इलाके बृहस्पतिवार को भी घने कोहरे की चादर में लिपटे रहे। लंबे समय से जारी घने कोहरे और दिन में कड़ाके की ठंडक से सामान्य जन-जीवन प्रभावित हुआ है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार गंगा के मैदानी क्षेत्रों में उत्तर-पश्चिमी हवाएँ चलना शुरू हो गई हैं जिससे अगले 24 से 48 घंटों में कोहरे में कमी आनी शुरू हो जाएगी। फिलहाल अगले 2 दिनों तक मेरठ से लेकर आगरा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, बहराइच और बरेली सहित अधिकांश हिस्सों में कोहरा जारी रहेगा। दिन का तापमान भी सामान्य से नीचे ही बना रहेगा।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भागों में अगले 24 घंटों के बाद ही कोहरे में कमी आएगी और लोगों को राहत मिलेगी जबकि राज्य के मध्य और पूर्वी हिस्सों में अगले 48 घंटों तक किसी विशेष राहत की संभावना फिलहाल नहीं है।

Originally published on Dec, 4, 2018 05:00 PM : समूचे उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से भीषण ठंड का प्रकोप है। शुरुआत पूर्वी भागों से हुई और अब राज्य के पश्चिमी हिस्सों तक शीतलहर ने अपना शिकंजा कस लिया है। इस ठंड के लिए कोहरे को जिम्मेदार माना जा रहा है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में दिसम्बर महीने का अधिकांश समय घने कोहरे में बीता है और धीरे-धीरे राज्य के तराई क्षेत्रों और पश्चिमी तथा मध्य भागों को भी कोहरे ने अपनी गिरफ्त में ले लिया।

दिन में छाए घने कोहरे के चलते उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बीते लंबे समय से सूरज के दर्शन को लोग तरह गए हैं और कड़ाके की ठंड में घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान वाराणसी में सामान्य से 9 डिग्री तक पारा नीचे 12.8 डिग्री तक चला गया। अलीगढ़ भी 11.8 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ ठंड में काँपता रहा। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में जिन स्थानों पर तापमान में भारी गिरावट हुई उनके आंकड़े नीचे दिए गए हैं।

UP cold day_below normal maximums

इस जानलेवा ठंड से राहत की बात करें तो अगले मौसम में बदलाव शुरू हो गया है लेकिन राहत अगले 2-3 दिनों के बाद ही मिलेगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ था जिसके प्रभाव से राज्य में पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी आर्द्र हवाएँ पहुँच रही थीं। इन आर्द्र हवाओं के प्रभाव से ही घना कोहरा लंबे समय तक बना रहा। हवा की गति कम थी जिससे कोहरा साफ नहीं हो रहा था।

[yuzo_related]

पूर्वी उत्तर प्रदेश पर बना चक्रवाती सिस्टम अगले 24 घंटों में कमजोर हो जाएगा जिसे पूर्वी आर्द्र हवाएँ कमजोर होंगी। दूसरी ओर उत्तर-पश्चिमी शुष्क और ठंडी हवाएँ धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ेंगी जिससे कोहरा साफ होगा। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों में कोहरे का प्रभाव कम होगा, धूप बढ़ेगी जिससे तापमान ऊपर जाएगा और ठंड से बहुप्रतीक्षित राहत मिलेगी।

 

Image credit: IndiaTV

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try