Skymet weather

[Hindi] भागलपुर, पटना, पुर्णिया, सुपौल सहित बिहार के कई इलाकों जारी रहेगी भारी बारिश

July 3, 2018 7:05 PM |
Bihar-floods
File photo

Updated on July 3, 2018 at 6:30 PM: भागलपुर, पटना, पुर्णिया, सुपौल सहित बिहार के कई इलाकों जारी रहेगी भारी बारिश

मॉनसून की बारिश का पहला तेज़ झोंका बिहार पर टिक गया है। राज्य के उत्तरी जिलों में लंबे समय से अच्छी बारिश हो रही है और बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। अनुमान है कि अब बिहार के दक्षिणी भागों में भी बारिश तेज़ हो जाएगी। राजधानी पटना सहित गया में भी अच्छी बारिश होने की संभावना है। हालांकि भागलपुर, पुर्णिया और सुपौल सहित उत्तरी जिलों में तेज़ बारिश जारी रहेगी।

मॉनसून की अक्षीय रेखा इस समय हिमालय के तराई क्षेत्रों में एक्टिव है जिससे बिहार में बारिश हो रही है। अगले 24 से 48 घंटों तक मॉनसून ट्रफ सक्रिय रहेगी जिससे दो-तीन दिन बारिश से राहत नहीं मिलेगी। राज्य में कई नदियों में जलस्तर काफी ऊपर पहुँच गया है। साथ ही नेपाल की भारी बारिश का पानी भी नदियों के रास्ते बिहार आ रहा है।

Published on Jule 2, 2018, at 11:30 AM: बिहार के तराई क्षेत्रों में भीषण वर्षा, मधुबनी, सीतामढ़ी, किशनगंज, पुर्णिया में बाढ़ की आशंका

बिहार के उत्तरी भागों में इस समय मॉनसून सबसे अधिक मेहरबान है। हालांकि यह मेहरबानी राज्य के कई जिलों में लोगों के लिए आफत बनी हुई है। बीते दो-तीन दिनों से बिहार के तराई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हो रही है। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार देश भर में मॉनसून के आगमन के बाद मॉनसून वर्षा उन स्थानों पर सबसे अधिक होती है जहां मॉनसून की अक्षीय रेखा केन्द्रित होती है। मॉनसून की अक्षीय रेखा इस समय उत्तर प्रदेश और बिहार के तराई क्षेत्रों से होकर गुज़र रही है।

यह ट्रफ अभी सक्रिय है और अगले 24 से 48 घंटों तक प्रभावी रहेगी। जिससे बिहार के उत्तरी जिलों विशेषकर किशनगंज, सुपौल, अरारिया, पुर्णिया, भागलपुर सहित आसपास के जिलों में मूसलाधार वर्षा हो सकती है। इन भागों में कहीं-कहीं भीषण बारिश का भी अनुमान है। इसके अलावा नेपाल में भी पिछले कुछ दिनों से हो रही तेज़ वर्षा का पानी गंडक, बूढ़ी गंडक और कोसी सहित उत्तर से आने वाली नदियों से बिहार के कई जिलों तक आएगा जिससे बाढ़ की स्थिति बनी रहेगी।

[yuzo_related]

तेज़ बारिश और नदियों में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए अगले 3-4 दिनों तक बिहार के अधिकांश हिस्सों में लोगों को सतर्क रहने की ज़रूरत है। साथ ही प्रशासन को भी विषम स्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहना होगा ताकि किसी अनहोनी को टाला जा सके। बिहार के दक्षिणी भागों विशेषकर पटना, गया और आसपास के भागों में मॉनसून का प्रभाव उत्तरी जिलों जितना नहीं होगा। हालांकि हल्की से मध्यम बारिश दक्षिणी बिहार के शहरों में भी बनी रह सकती है।

Image credit: The Indian Express

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try