Skymet weather

[Hindi] वैष्णो देवी जाने लिए मौसम अनुकूल, दिन में धूप और रात में कड़ाके की ठंड होगी

January 10, 2018 5:21 PM |

Vaishno-Devi-Mandir weatherनव वर्ष के आगमन से पहले ही सर्दी की छुट्टियाँ शुरू हो जाती हैं और ऐसे में देश भर से लोग उत्तर के पहाड़ी राज्यों के भ्रमण पर निकलते हैं। वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी इस समय तेज़ी से बढ़ती है। क्रिसमस से नव वर्ष के आरंभ के बाद तक आमतौर पर उत्तर भारत के पर्वतीय इलाकों में अच्छी बारिश और बर्फबारी देखने को मिलती है। हालांकि इस वर्ष 12 दिसम्बर के बाद से वैष्णो देवी सहित जम्मू कश्मीर में विशेष बारिश या बर्फबारी नहीं हुई है।

वैष्णो देवी के भवन और कटरा सहित आसपास के भागों में भी 12 दिसम्बर के बाद छिटपुट गतिविधियां देखने को मिली हैं। इस समय कटरा स्थित माता वैष्णो के धाम सहित जम्मू कश्मीर में मौसम साफ और शुष्क बना हुआ है। कटरा में अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा रहा है। पहाड़ पर स्थित वैष्णो देवी मंदिर पर इस सप्ताह के बाकी दिनों में अधिकतम तापमान 10 से 12 डिग्री और न्यूनतम तापमान शून्य के आसपास रिकॉर्ड किया जाएगा। भवन पर कड़ाके की ठंडक इसी तरह से बनी रहेगी।

[yuzo_related]

अगले कुछ दिनों के दौरान बारिश या बर्फबारी होने के आसार नहीं हैं लेकिन कड़ाके की ठंड को देखते हुए भक्तों को इससे बचाव के उपाय करने होंगे। लेकिन बारिश या भारी हिमपात की संभावना नहीं होने से आने-जाने में किसी तरह की समस्या का सामना श्रद्धालुओं को नहीं करना पड़ेगा। भारी बर्फबारी के चलते प्रायः भूस्खलन, हिमस्खलन होने से रास्ते बंद हो जाते हैं जिससे लोग लंबे समय तक जहां-तहां फंसे रह जाते हैं। जम्मू कश्मीर में गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।

Lightning in Jammu and Kashmir

वैष्णो देवी सहित जम्मू कश्मीर में सर्दियों में बारिश या बर्फबारी पश्चिमी विक्षोभ के चलते होती है। लेकिन इस वर्ष की सर्दियों में अब तक दिसम्बर के पहले पखवाड़े में ही एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ आया था जिसने अच्छी बारिश दी थी। उसके बाद से मौसम मुख्य तौर पर शुष्क बना हुआ है।

Image credit: MakeMYTrip

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try