Skymet weather

[Hindi] जयपुर, श्रीगंगानगर, रोहतक, रेवाड़ी, चंडीगढ़, लुधियाना, पटियाला में मॉनसून वर्षा

July 20, 2017 5:45 PM |

Rain in Rajasthanउत्तर भारत के मैदानी राज्यों में बीते कुछ दिनों के शुष्क मौसम के बाद मॉनसून फिर से सक्रिय हुआ है। अगले 24 से 48 घंटों के दौरान हरियाणा में कई जगहों पर हल्की तो कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है। राजस्थान में मॉनसून अपेक्षाकृत अधिक सक्रिय रहेगा और कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। पंजाब के कुछ इलाकों में बारिश की गतिविधियां संभावित हैं। हालांकि अच्छी बारिश के लिए अभी करना होगा इंतज़ार।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस समय उत्तर भारत और इससे सटे पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ पहुँच गया है। इसके अलावा मॉनसून की अक्षीय रेखा उत्तरी पंजाब से बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। इन दोनों सिस्टमों के प्रभाव से उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में आर्द्र हवाओं का प्रवाह बढ़ गया है। परिणामतः उत्तरी राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना बढ़ गई है।

Live status of Lightning and thunderstorm across IndiaCheck the live status of lightning and rain across Northwest India

अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी राजस्थान विशेषकर चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझनु, सीकर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जयपुर, उदयपुर, अजमेर, सहित दक्षिणी भागों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। फिलहाल राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में 1 जून से 19 जुलाई के बीच 148.3 मिलीमीटर बारिश हुई है जो सामान्य से 59 प्रतिशत अधिक है। पूर्वी राजस्थान में सामान्य से 4 फीसदी कम 182 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

[yuzo_related]

हरियाणा में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की और कहीं-कहीं मध्यम वर्षा होने की संभावना है। राज्य के भिवानी, फ़तेहाबाद, गुरुग्राम, हिसार, झज्जर, जींद, कैंथल, कर्नल, महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत में बदल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। हरियाणा में इस मॉनसून सीजन में सामान्य से 15 प्रतिशत अधिक 164.3 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की जा चुकी है।

पंजाब में भी सामान्य से 16 फीसदी अधिक 178.6 मिलीमीटर वर्षा अब तक हुई है। अगले 24 से 48 घंटों के दौरान चंडीगढ़, पटियाला, लुधियाना, संगरूर, मोगा, भटिंडा, मनसा सहित पंजाब के कई जिलों में हल्की वर्षा कुछ स्थानों पर दर्ज की जा सकती है।

Image credit: ToI

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try