[Hindi] कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में मौसम रहेगा सुहावना, अगले कुछ दिन बारिश के नहीं हैं आसार

May 27, 2019 5:58 PM|

weather in Jammu-Kashmir

भारत के पहाड़ी राज्यों में पिछले साल की तुलना में इस साल पश्चिमी विक्षोभ लगातार बने रहे। जिसके कारण पहाड़ी इलाकों में रुक-रुककर लेकिन लगातार गरज और बारिश के रूप में मौसमी गतिविधियां गतिविधियां बनी रहीं।

इन मौसमी सिस्टम के लगातार बने रहने के बावजूद जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश नहीं देखने को मिली। इसी के चलते इन क्षेत्रों में वर्तमान में बारिश के आंकड़ों में कमी दर्ज की गयी है।

मौसमी विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ की तीव्रता कम होने के आसार हैं। जिससे अगले 1 हफ्ते तक कोई विशेष मौसमी गतिविधि होने की आशंका नहीं है।

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड का मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि पहाड़ी इलाकों में बारिश की हल्की फुहारें दिख सकती हैं।

स्काइमेट का सुझाव है कि इस दौरान आप उत्तरी भारत के पहाड़ी भागों में घूमने की योजना बना सकते हैं। प्रमुख स्थान जैसे श्रीनगर, मनाली, कुल्लू, शिमला, नैनीताल, मसूरी, लेह-लद्दाख, देहरादून, हरिद्वार, गुलमर्ग, औली, पहलगाम, डलहौज़ी और रानीखेत में मौसम सुहावना बने रहने की उम्मीद है। तथा इस दौरान यहां भूस्खलन, बादल फटने जैसी घटनाएं नहीं होने के आसार हैं।

Also Read In English:Srinagar, Leh, Manali, Shimla, Mussoorie, Nainital and Dehradun to witness pleasant weather

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले कुछ दिनों के दौरान एक-दो कमजोर पश्चिमी विक्षोभ हिमालय तक पहुँच सकते हैं। हालांकि इसके कारण कोई तीव्र मौसमी गतिवधि देखने को नहीं मिलेगी। अगले हफ्ते तक यहां दिन का तापमान गर्म लेकिन सुहावना तथा रात का मौसम ठंडा बने रहने के आसार है।

Image Credit: Travkart

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

Similar Articles

thumbnail image
IPL 2025: KKR बनाम RCB मैच में बारिश के आसार, खेल में पड़ सकता है खलल

IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है। पहला मैच केकेआर बनाम आरसीबी बीच कोलकाता में होगा। मैच के दौरान बारिश की संभावना बनी हुई है। जिससे खेल प्रभावित हो सकता है। इसके बाद भी प्रशंसकों को रोमांचक मैच होने की उम्मीद है।

posted on:
thumbnail image
पूर्वी और मध्य भारत में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका

पूर्व और मध्य भारत में असामयिक बारिश और ओलावृष्टि का खतरा बना हुआ है। झारखंड, बिहार, और पश्चिम बंगाल में तेज़ हवाएं चलने के साथ बिजली गिरने से फसलों को नुकसान होने की संभावना है। हालांकि, इस खराब मौसम से 23 मार्च के बाद राहत मिलने के आसार हैं।

posted on:
thumbnail image
[Hindi] सम्पूर्ण भारत का मार्च 22, 2025 का मौसम पूर्वानुमान

अगले 24 घंटे के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक हो सकती है।

posted on:
thumbnail image
आज सूर्य करेगा भूमध्य रेखा पार, बसंत ऋतु की शुरुआत, दिन-रात की अवधि लगभग बराबर

आज, 20 मार्च 2025, बसंत विषुव (Spring Equinox 2025) का दिन है। सूर्य भूमध्य रेखा को पार करेगा, दिन बड़े और गर्म होंगे। उत्तर गोलार्ध में बसंत ऋतु की शुरुआत होगी, दक्षिण गोलार्ध में शरद ऋतु का आगमन होगा। वहीं, सितंबर में यह खगोलीय घटना फिर से होगी।

posted on: