माता वैष्णो देवी में पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। हालांकि रात का तापमान शून्य से नीचे रहने के कारण भक्तों को कड़ाके के सर्दी देखने को मिल रही है। अब रात के तापमान में वृद्धि होने की संभावना है।
स्काइमेट के विशेषज्ञों के अनुसार माता वैष्णो देवी में अगले 24 घंटों तक मौसम शुष्क बना रहेगा। लेकिन एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ जल्द ही जम्मू कश्मीर के पास पहुंचेगा जिससे 3 और 4 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उसके बाद 5 जनवरी को मौसम साफ रहेगा लेकिन 6 जनवरी से फिर मौसम करवट लेगा।
अनुमान है कि 6 और 7 जनवरी को एक बार फिर कटरा सहित वैष्णो देवी और आसपास के इलाकों में भारी वर्षा होगी। बारिश होने के साथ-साथ बर्फभारी से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। इन गतिविधियों के दौरान श्रद्धालुओं को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि तेज बारिश के दौरान भूस्खलन, हिमस्खलन की घटनाएं भी देखने को मिल सकती हैं।
मौसम में उतार-चढ़ाव को देखते हुए आपको 3 और 4 जनवरी तथा 6 और 7 जनवरी के दौरान अगर वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाते हैं तो सावधानी बरतने की ज़रूरत है। 8 जनवरी से एक बार फिर मौसम शुष्क हो जाएगा, तथा वर्षा की गतिविधियां रुक जाएंगी और धूप खिलेगी जिससे दिन की सर्दी से लोगों को राहत मिलेगी।
Image credit: Times Of India
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।
देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें वीडियो: