[Hindi] गुजरात में तेज़ बारिश और आकाशीय बिजली से फसलें तबाह, 10 लोगों की मौत

April 17, 2019 6:27 PM|

गुजरात में इस साल प्री-मॉनसून सीज़न के दौरान सबसे कम मौसमी गतिविधियां देखने को मिली हैं। हालांकि कल यहां अधिकांश इलाकों में गरज के साथ बारिश और एक-दो स्थानों पर तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश देखने को मिली हैं। मंगलवार की सुबह 08:30 बजे से बीते 24 घंटो में गुजरात के डीसा में 4.1 मिमी, अहमदाबाद में 3.9 मिमी, सुरेंद्रनगर में 3 मिमी, गांधीनगर में 2 मिमी और राजकोट में 0.6 मिमी बारिश दर्ज की गयी है।

कल हुए इस धूलभरी आंधी और गड़गड़ाहट के साथ हुई बारिश में 10 लोगों की मौत और कई लोग घायल हो गए हैं। इनमें से ज्यादातर घटनायें उत्तर गुजरात में आकाशीय बिजली और पेड़ गिरने की वजह से हुई हैं।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के मुताबिक अहमदाबाद में 1, राजकोट में 1, बनासकांठा में 2, मोरबी में 1, साबरकांठा में 1, मेहसाणा में 3 और पाटन में 1 व्यक्ति की मौत हुई है।

गुजरात के अहमदाबाद, राजकोट, बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा और आनंद शहर इन मौसमी हलचलों से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इन भागों में आए तूफ़ान और हुई तेज़ बारिश ने फसलों को पूरी तरह बरबाद कर दिया है।

स्काइमेट द्वारा किये गए पूर्वानुमान के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पर प्रभावी एक पश्चिमी विक्षोभ और इसके कारण राजस्थान के इलाकों पर बने एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण मौसम में यह हलचल देखने को मिली है। इन मौसमी सिस्टम के कारण ही उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में यह वृहद मौसमी गतिविधियां देखने को मिल रही हैं।

गुजरात में हुई इस बारिश के कारण अधिकांश भागों में तापमान सामान्य से 5 से 7 डिग्री नीचे बना हुआ है।डीसा में कल अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जोकि सामान्य से 7 डिग्री कम है। इसके अलावा भुज में 33.4 डिग्री, राजकोट में 34.5 डिग्री और अहमदाबाद में 35.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इन प्री-मॉनसून गतिविधियों से काफी समय से यहां प्रभावी लू से लोगों को काफी राहत मिली है।

Also Read In English : Rain, intense lightning and thunderstorm in Gujarat leads to 10 deaths and crop damage

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, वर्तमान में इन मौसमी गतिविधियों के पूर्वोत्तर दिशा की ओर बढ़ जाने से गुजरात में अब कोई खास मौसमी गतिविधि नहीं दिखने के आसार हैं। इसके अलावा अगले 1 हफ्ते तक मौसम में कोई बदलाव नहीं दिखेगा।लेकिन दिन के तपमान में आज से ही बढ़त देखने को मिल सकती है। हालांकि तापमान बढ़ने के बावजूद लू के प्रकोप से अगले हफ्ते तक राहत मिली रहेगी।

Image Credit : Hindustan Times

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

Similar Articles

thumbnail image
IPL 2025: KKR बनाम RCB मैच में बारिश के आसार, खेल में पड़ सकता है खलल

IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है। पहला मैच केकेआर बनाम आरसीबी बीच कोलकाता में होगा। मैच के दौरान बारिश की संभावना बनी हुई है। जिससे खेल प्रभावित हो सकता है। इसके बाद भी प्रशंसकों को रोमांचक मैच होने की उम्मीद है।

posted on:
thumbnail image
पूर्वी और मध्य भारत में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका

पूर्व और मध्य भारत में असामयिक बारिश और ओलावृष्टि का खतरा बना हुआ है। झारखंड, बिहार, और पश्चिम बंगाल में तेज़ हवाएं चलने के साथ बिजली गिरने से फसलों को नुकसान होने की संभावना है। हालांकि, इस खराब मौसम से 23 मार्च के बाद राहत मिलने के आसार हैं।

posted on:
thumbnail image
[Hindi] सम्पूर्ण भारत का मार्च 22, 2025 का मौसम पूर्वानुमान

अगले 24 घंटे के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक हो सकती है।

posted on:
thumbnail image
आज सूर्य करेगा भूमध्य रेखा पार, बसंत ऋतु की शुरुआत, दिन-रात की अवधि लगभग बराबर

आज, 20 मार्च 2025, बसंत विषुव (Spring Equinox 2025) का दिन है। सूर्य भूमध्य रेखा को पार करेगा, दिन बड़े और गर्म होंगे। उत्तर गोलार्ध में बसंत ऋतु की शुरुआत होगी, दक्षिण गोलार्ध में शरद ऋतु का आगमन होगा। वहीं, सितंबर में यह खगोलीय घटना फिर से होगी।

posted on: