Skymet weather

[Hindi] मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नहीं थम रही बारिश, 21 जनवरी से नए स्पेल के साथ गिरेंगे ओले भी

January 19, 2020 12:42 PM |

मध्य भारत के राज्यों मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ पर मौसम जमकर मेहरबान है। पिछले 24 घंटों के दौरान भी छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। हालांकि इस दौरान दक्षिणी छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मौसम शुष्क रहा। शुष्क मौसम के बीच सुबह के समय उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश में घना कोहरा देखने को मिला।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश से पूर्वी मध्य प्रदेश तक बने तरफ के चलते छत्तीसगढ़ में बारिश हुई है। इस सिस्टम के प्रभाव से छत्तीसगढ़ और इससे सटे पूर्वी मध्य प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गर्जना के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

English Version: Rain likely in Ambikapur and Shahdol today, another spell to commence on Jan 21, hailstorm expected

अनुमान है कि सरगुजा, कोरिया, पेंड्रा रोड, अंबिकापुर, रायगढ़, सीधी, शहडोल और अनूपपुर जैसे स्थानों पर बारिश देखने को मिलेगी। यह स्थितियाँ अगले 24 घंटों तक रहेंगी उसके बाद मौसम बदल जाएगा और दोनों राज्यों में सभी जगहों पर शुष्क मौसम देखने को मिलेगा।

हालांकि बारिश में यह ब्रेक 24 घंटों का ही है क्योंकि इसके बाद मध्य प्रदेश के मध्य भागों में 21 जनवरी को एक चक्रवाती सिस्टम विकसित होने की उम्मीद है। यह प्रणाली पूर्वी मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दे सकता है। बारिश की गतिविधियां इन भागों में 22 जनवरी तक बनी रह सकती हैं। बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है।

सागर, दमोह, कटनी, जबलपुर, उमरिया, सतना, सीधी, शहडोल, अनूपपुर, नरसिंहपुर, अंबिकापुर, कोरिया और पेंड्रा रोड जैसे स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि का सबसे अधिक प्रभाव देखने को मिल सकता है।

सर्दियों की यह बारिश मौसम साफ होने के बाद मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ में सुबह के समय मध्यम से घने कोहरे का कारण भी बन सकती है।

Image credit:  HT

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try