Skymet weather

[Hindi] पंजाब, हरियाणा समेत राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में जल्द शुरू होगा बारिश का लंबा स्पेल

March 22, 2020 2:49 PM |

पंजाब में पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर बारिश हुई है। इस दौरान पटियाला में 10 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई जबकि चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना में भी हल्की बारिश हुई है। दिल्ली-एनसीआर में छिटपुट जगहों पर बूंदाबांदी हुई थी। जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। हरियाणा में भी ज्यादातर जगहों पर मौसम साफ रहा। राजस्थान में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हुई थी।

English version: Good rains ahead for Punjab, Haryana, Delhi, Uttar Pradesh, and Rajasthan, thunderstorms also likely

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहेगा। उसके बाद यानी 23 मार्च की शाम से उत्तर के तमाम इलाकों में मौसम बदल जाएगा। एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 23 मार्च को जम्मू कश्मीर के पास आने वाला है। इसके प्रभाव से अनुमान है कि 23 मार्च को पंजाब के अधिकांश इलाकों और उत्तर-पश्चिमी तथा पश्चिमी राजस्थान में बादलों की गर्जना के साथ वर्षा होगी। 24 मार्च से पंजाब में बारिश की गतिविधियां और तेज़ हो जाएंगी साथ ही हरियाणा में भी बारिश शुरू हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस लाइव अपडेट: कोरोना वायरस ने रोकी भारत की रफ़्तार; 31 मार्च तक सभी ट्रेनें रद्द

24 मार्च की शाम को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों और दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना है। उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में रुक-रुक कर बारिश का मौसम 26 मार्च तक बना रहेगा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की तीव्रता बहुत अधिक नहीं होगी। इन भागों में थोड़े समय के लिए और कुछ ही क्षेत्रों में बारिश देखने को मिलेगी।

तेज वर्षा की संभावना पंजाब और हरियाणा के उत्तरी जिलों में ही नजर आ रही है। दूसरी ओर राजस्थान में बारिश के पहले या बारिश के साथ तेज रफ्तार की हवाएं भी चल सकती हैं। कह सकते हैं कि उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में यह प्री-मॉनसून गतिविधियां है। 27 मार्च से दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ और शुष्क हो जाएगा लेकिन पंजाब में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा बरकरार रहेगी।

Image credit: Telegraph

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try