Skymet weather

[Hindi] दिल्ली में प्रदूषण के कारण पब्लिक हैल्थ इमरजेंसी घोषित, स्कूल बंद, निर्माण कार्य पर रोक

November 1, 2019 4:20 PM |

pollution 01 nov (2)

पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण ने आज सुबह दिल्ली में सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है, क्योंकि बढ़ते प्रदूषण के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक हर दूसरे दिन नए स्तर पर पहुंच जाता है।

इसलिए 5 नवंबर तक सभी निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया, पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम व नियंत्रण) प्राधिकरण ने प्रदूषण के 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंचने पर पूरी ठंड के दौरान पटाखे फोड़ने पर भी प्रतिबंध लगा दिया।

दिवाली के बाद से दिल्ली के प्रदूषण स्तर में कोई गिरावट नहीं देखी जा रही है। स्काइमेट के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़ गया है, लगभग 50 अंकों की वृद्धि और 459 के करीब बताई जा रही है।

बता दें कि, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक अब गुरुवार देर रात को "बेहद खराब" या " जो अब आपातकालीन" श्रेणी में प्रवेश कर गया है। इस साल जनवरी के बाद यह पहली बार हुआ है।

यदि हवा की गुणवत्ता 48 घंटे से अधिक समय तक "बेहद खराब" श्रेणी में बनी रहती है, तो आपातकालीन उपाय जैसे कि ऑड ईवन योजना, ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाना, निर्माण गतिविधियों और स्कूलों को बंद यह सब ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत लिया जाता है।

दिल्ली में 4 नवंबर से ऑड-ईवन योजना को शुरू करना था। हालांकि, अभी के हालत कुछ और ही कहते है।

प्रदूषण के खतरनाक स्तर दिल्लीवासियों को बाहर कदम रखने के लिए मजबूर कर रहे हैं। लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी जाती है। शहर के लगभग 2 करोड़ निवासियों के लिए वायु प्रदूषण एक खराब स्वास्थ्य चिंता का विषय बन गया है। बढ़ते प्रदूषण के कारण कई लोग गले में संक्रमण की सूचना दे रहे हैं। लोग बाहर निकलते और उतरते समय मास्क पहने दिखाई देते हैं। दिवाली के बाद से मास्क की बिक्री तेजी से बढ़ी है। अस्थमा, ब्रोंकाइटिस या अन्य सांस की बीमारी से पीड़ित निवासियों को इस मामले में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। प्रदूषित हवा के प्रति घन मीटर प्रति 22 माइक्रोग्राम के सेवन की उपेक्षा न करना सिगरेट पीने के बराबर है।

बता दें कि, 0-50 के बीच एक वायु गुणवत्ता सूचकांक को "अच्छा", 51-100 "संतोषजनक", 101-200 "मध्यम", 201-300 "खराब", 301-400 "बहुत गरीब" और 401-500 "गंभीर" माना जाता है। 500 से ऊपर "बेहद खराब या आपातकालीन" श्रेणी है।

Also Read In English :  Public health emergency declared in Delhi due to pollution, construction banned

खराब हवा से कुछ राहत 3 नवंबर को मिल सकती है क्योंकि मौसम विशेषज्ञों ने हिमालय के निकट एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा की गति बढ़ने का अनुमान लगाया है।

Image Credit: DNA INDIA 

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

air quality index app india






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try