Skymet weather

[Hindi] पुणे में महज 24 घंटों में दर्ज हुई 85 मिमी की भारी बारिश, आगे भी बारिश जारी रहने का अनुमान

September 25, 2019 12:27 PM |

pune rains (1)

स्काईमेट द्वारा किए गए अनुमान के मुताबिक ही पुणे में पिछले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश दर्ज की गई है।

पुणे में पिछले दो दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है । परसों यानि 23 सितंबर को  यहां 56 मिमी की भारी बारिश दर्ज की गई थी, जबकि पिछले 24 घंटों में शहर में 85 मिमी बारिश हुई । इस मानसून सीज़न में सितंबर के महीने में पुणे में यह सबसे भारी बारिश रही है। यह दो दिन इस महीने में सबसे भारी बारिश के दिन रहे हैं।

बता दें की, इन बारिशों का असर मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर देखा गया। इसके कारण ट्रैफिक जाम की समस्या भी देखने को मिली।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक यह भारी बारिश कल यानि 26 सितंबर तक जारी रहेगी । आने वाले दिनों में शहर में और अधिक बारिश होने की संभावना है क्योंकि भारत के पश्चिमी तट पर मॉनसून सक्रिय है। इसके अलावा कोंकण व गोवा सहित मध्य महाराष्ट्र में कल तक अच्छी बारिश होने की संभावना है। इसके बाद, बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी ।

Also read in English: Pune receives 85 mm heavy rains in the last 24 hours, heaviest till now

पुणे में सितंबर की शुरुआत से ही अब तक शुष्क मौसम की स्थिति नहीं देखी गई है। पिछले चार से पांच दिनों के दौरान शहर में रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है। आंकड़ों के मुताबिक, मध्य महाराष्ट्र का क्षेत्र में अभी तक के अनुसार अधिक बारिश रिकॉर्ड हुई है। बारिश की आंकड़ों में और बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है अगर मॉनसून के विदाई में और देरी होगी तो।

Image Credit : The Indian Express

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें । 

देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें विडियो:






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try