Skymet weather

[Hindi] वाराणसी, प्रयागराज, पटना, गया में आँधी-तूफान के साथ बारिश के हैं आसार

March 17, 2019 1:15 PM |

Rain-in-varanasi-- Amar Ujala 600पूर्वी उत्तर और बिहार में मौसम में बदलाव हो रहा है। जल्द ही बारिश शुरू हो सकती है। बारिश की गतिविधियां पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटों तक जबकि बिहार में आगामी 36 से 48 घंटों तक जारी रह सकती हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस समय उत्तरी छत्तीसगढ़ और इससे सटे मध्य प्रदेश तथा झारखंड पर हवाओं में एक चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है। इसके अलावा झारखंड से कर्नाटक तक एक ट्रफ भी सक्रिय है।

स्काईमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यह सिस्टम उत्तर और उत्तर-पूर्वी दिशा में बढ़ रहे हैं जिससे पूर्वी उत्तर प्रदहस और बिहार में बारिश होने के आसार बने हैं। माना जा रहा है कि इन सिस्टमों के उत्तर-पूर्वी दिशा में मूवमेंट के कारण बिहार के ज़्यादा हिस्सों पर बारिश होगी जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में ही गतिविधियां सीमित रहेंगी।

पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश

अगले 12 से 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश में बादल छाए रहेंगे। बारिश की संभावना मुख्यतः अंबेडकरनगर, अमेठी, आजमगढ़, बलिया, बांदा, बस्ती, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, फैजाबाद, गाजीपुर, गोरखपुर, जौनपुर, कौशाम्बी, कुशीनगर, महराजगंज, मऊ, मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, रायबरेली, भदोही, सोनभद्र, सुल्तानपुर और वाराणसी है।

इन जिलों में अगले 12 घंटों के दौरान बादलों की गर्जना के साथ बारिश हो सकती है। बारिश के साथ कुछ हिस्सों में आँधी-तूफान का मौसम भी बने रहने के आसार हैं। 18 मार्च से पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ हो जाने के आसार हैं।

Read In English: Rain in Patna, Prayagraj, Mirzapur, Varanasi, Gaya and Bhagalpur likely

बिहार में बारिश

बिहार में दक्षिण से उत्तर तक के अधिकांश स्थानों पर गर्जना के साथ वर्षा होने के आसार हैं। कुछ स्थानों पर बादलों की गर्जना और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। राज्य के दक्षिणी इलाके विशेष रूप से प्रभावित होंगे। औरंगाबाद, भागलपुर, लखीसराय, पटना, गया, नवादा, बेगुसराय, किशनगंज और पूर्णिया जैसे ज़्यादातर शहरों में बारिश के साथ बादलों की गर्जना होने और तेज़ हवाएँ चलने की संभावना है।

बिहार में बारिश की गतिविधियां अगले 48 घंटों तक बनी रहेंगी। बारिश बंद होने के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों और बिहार में मौसम फिर से शुष्क हो जाएगा और तेज धूप का असर दिखेगा जिससे दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी होगी।

Image credit: Amar Ujala

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try