Skymet weather

[Hindi] दिल्ली में गिरा पारा, खुशनुमा मौसम का आगाज़

October 29, 2015 7:20 PM |

Delhi weatherदिल्ली और आसपास के भागों में कल हुई बारिश और तेज़ हवाओं के चलते इन भागों में दिन और रात के तापमान में व्यापक कमी आई है, जिसने आज दिल्ली वालों को गर्म कपड़े निकालने के लिए मजबूर कर दिया। हालांकि यह मजबूरी लोगों को अच्छी लगी होगी। दिल्ली के सफदरजंग स्थित मौसम केंद्र में कल अधिकतम तमपन 26.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री कम है। यह अक्टूबर के महीने में पिछले 10 वर्षों में दूसरी बार रिकॉर्ड किया गया सबसे कम तापमान था।

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से दिल्ली और आसपास के भागों में बुधवार को बारिश के साथ आईं बर्फीली हवाओं ने न्यूनतम तापमान को भी नीचे पहुंचा दिया। बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।

हालांकि अब चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र आगे निकलते हुये निष्प्रभावी हो गया है जिससे दिल्ली और आसपास के शहरों में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी। पारा ऊपर जाने से दोपहर के समय हल्की गर्मी महसूस की जा सकती है। हालांकि हवाओं में नमी बनी हुई है और न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी अपेक्षाकृत अधिक नहीं होगी इसलिए सुबह और रात के समय हल्की ठंडक जारी रहेगी।

Image Credit: Indianexpress






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try