Skymet weather

[Hindi] दिल्ली में गर्मी और उमस भरा मौसम ; हल्की बारिश की संभावना

July 15, 2018 5:01 PM |

Delhi rains to begin soon as Monsoon revivesदिल्ली-एनसीआर क्षेत्र , जिसमे गुरूग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद शामिल हैं, पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई है।

[yuzo_related]

शनिवार को सुबह 08:30 बजे से पिछले 24 घंटों के दौरान, दिल्ली के रिज मौसम विज्ञान केंद्र में 13.7 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि आया नगर में 2.7 मिमी, वहीं पालम में 7.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुयी।

मौजूदा वक़्त में, मानसून की अक्षीय रेखा दिल्ली के दक्षिणी हिस्सों के नजदीक से होकर गुजर रही है। इसके साथ ही पश्चिमी विछोभ एक ऊपरी वायु प्रणाली के रूप में उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे उत्तरी जम्मू-कश्मीर के इलाकों में मौजूद है। इसलिए, मानसून की अक्षीय रेखा का पश्चिमी छोर सक्रिय होने की संभावना है और ये थोड़ा उत्तर दिशा की तरफ तब्दील हो सकता है।

इसलिए, ऐसी उम्मीद है की दिल्ली-एनसीआर में बादल छाये रहेंगे और गर्मी और उमस भरा मौसम बरक़रार रहेगा। हालांकि दिल्ली क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। जबकि न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास होगा।

अगले 3-4 घंटों के दौरान फरीदाबाद, गुड़गांव, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर के कुछ हिस्सों के अलावा नई दिल्ली, मध्य दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, दक्षिण पूर्व दिल्ली, दक्षिण पश्चिम दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली में हल्के दौर की बारिश हो सकती है और गरज के बौछारें पड़ सकती हैं।

Image Credit: Times of India

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try