[Hindi] आगरा, लखनऊ, वाराणसी, पटना पर भी छाएंगे ज़हरीले प्रदूषण के बादल

November 8, 2017 7:12 PM | Skymet Weather Team

प्रदूषण ने दिल्ली में बीते दो दिनों से जीना मुहाल कर रखा है। कोहरे के रूप में दिखाई दे रहा प्रदूषण अब उत्तर प्रदेश और बिहार को भी अपनी चपेट में ले सकता है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले से ही प्रदूषण दिखाई दे रहा है। उत्तर प्रदेश के मध्य और पूर्वी हिस्सों और पश्चिमी बिहार में कल से प्रदूषण बढ़ेगा। इन भागों में अगले 2-3 दिनों के दौरान प्रदूषण कोहरे के रूप में दिखाई देगा और राष्ट्रीय राजधानी की ही तरह लोगों को प्रभावित करेगा।

उत्तर प्रदेश और बिहार में पहुँच रहे प्रदूषण के कारणों पर नज़र डालें तो हवाओं की मंद गति और इसकी उत्तर-पश्चिम दिशा से चलना मुख्य वजहों में से एक हैं। उत्तर-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर पर छाया प्रदूषण, धुंध और कोहरा पूर्वी दिशा में बढ़ते हुए उत्तर प्रदेश पर पहले ही पहुँच चुका है और कल सुबह तक यह और घना हो जाएगा। बिहार में अगले 24 घंटों में प्रदूषण बढ़ता हुआ दिखाई देगा।

संयोग से यह प्रदूषण कोहरे की तरह दिखाई दे रहा है। लेकिन आपको आगाह कर दें कि यह कोहरा नहीं प्रदूषण है। गंगा के मैदानी भागों पर कुहासा, प्रदूषण के कणों, धुएँ और ज़हरीली गैसों से मिलकर काली चादर के रूप में छाया हुआ है। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में खेतों में जलायी जा रही फसलों से उठने वाला धुआँ इस प्रदूषण को और बढ़ा रहा है।

[yuzo_related]

प्रदूषण के चलते अगले 2-3 दिनों तक आगरा, मेरठ, अलीगढ़, लखनऊ, इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर में सुबह और शाम के समय दृश्यता काफी कम रहेगी जिसके चलते सड़क और रेल यातायात प्रभावित होगा। हवाई यातायात भी बाधित हो सकता है। बिहार में शुरुआत में स्थिति बेहतर रहेगी लेकिन अगले 24 घंटों के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के भागों में भी कोहरे की शक्ल में प्रदूषण का कब्ज़ा दिखाई देगा और पटना, गया सहित बिहार के अन्य पश्चिमी भागों में भी दृश्यता प्रभावित होगी।

अगले 2 दिनों के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश और इससे सटे बिहार के भागों में उत्तरी हवाएँ तेज़ होंगी जिसके चलते प्रदूषण में 11-12 नवंबर से कमी आएगी। दोनों राज्यों में इस दौरान दिन और रात के तापमान में कुछ गिरावट भी देखने को मिलेगी। फिलहाल उत्तर प्रदेश और बिहार में आसमान साफ और मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

Image credit:

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES