दिल्ली-NCR में झमाझम बरसे बादल, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम और कहां होगी बारिश
लंबे इंतजार के बाद जैसा कि पूर्वानुमान था दिल्ली में आखिरकार मानसूनी बारिश शुरू हो गई। 6 जुलाई की देर रात से बारिश शुरू हुई और 7 जुलाई की सुबह लगभग बिना रुके कुछ स्थानों पर होती रही। जिसमें एनसीआर (नोएडा, गाज़ियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद) में भी अच्छी बारिश हुई, जो मध्यम तीव्रता की और व्यापक क्षेत्र में फैली रही। इस दौरान पालम एयरपोर्ट वेधशाला ने 21 मिमी बारिश और सफदरजंग बेस स्टेशन में 12 मिमी बारिश दर्ज हुई। वहीं, राजधानी के अन्य हिस्सों में स्थित मौसम केंद्रों पर भी इसी तरह की वर्षा रिकॉर्ड हुई है।
मानसून ट्रफ की स्थिति और चक्रवातीय परिसंचरण
निचले स्तरों पर मौसमी ट्रफ दिल्ली से उत्तर की ओर खिसक गई है लेकिन अब भी दिल्ली के पास ही बनी हुई है। इसके अलावा, उत्तर पंजाब और उससे सटे पाकिस्तान के इलाके में एक नया चक्रवातीय परिसंचरण बनने की संभावना है। इससे एक झुकी हुई ट्रफ रेखा (Inclined Trough) ओडिशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ पर बने परिसंचरण से जुड़ जाएगी। यह ट्रफ रेखा दिल्ली के आसपास बनी रहेगी और अगले 3–4 दिनों तक उत्तर-दक्षिण दिशा में मामूली रूप से खिसकती रहेगी।
आज दिन में मौसम कुछ बेहतर रहेगा
आज दिन चढ़ने के साथ मौसम में सुधार देखने को मिलेगा। यानी दिन के समय धूप या हल्के बादल रह सकते हैं। लेकिन 7 जुलाई की शाम को फिर से बादल इकट्ठा होने लगेंगे, फि रात में दोबारा बारिश और गरज-चमक की गतिविधियाँ शुरू जाएंगी।
आने वाले दिनों में लगातार बारिश
बता दें, दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में गर्जना और चमक के साथ बारिश बुधवार (मिडवीक) तक जारी रहेगी, हालांकि बीच-बीच में थोड़े-थोड़ी देर के लिए बारिश में ब्रेक भी लगेगा। 8 और 9 जुलाई की रात को तेज गर्जना, बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना है। जिसकी वजह से अगले 2–3 दिनों तक हल्की और छिटपुट बारिश जारी रह सकती है।
इस सप्ताह मौसम रहेगा सुहावना और आरामदायक
बारिश और बादलों की वजह से इस हफ्ते दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहावना, नमी भरा और आरामदायक रहने की संभावना है। न गर्मी ज्यादा सताएगी, न ही उमस बहुत परेशान करेगी।







