[Hindi] आईपीएल: इंदौर में शुष्क और गर्म मौसम के बीच भिड़ेंगी पंजाब और मुंबई की टीमें

May 4, 2018 1:54 PM | Skymet Weather Team

 

आईपीएल 2018 में कल हुए रोमांचक मुक़ाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स के पसीने छुड़ा दिए और कप्तान दिनेश कार्तिक तथा शुभमान गिल ने जीत अपने नाम कर ली। टूर्नामेंट का 35वां मैच आज किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस बीच कल के मैच में कोलकाता में चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 177 रन का स्कोर खड़ा किया। महेंद्र सिंह धोनी ने 25 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 43 रन बनाए। शेन वाटसन ने 36, सुरेश रैना ने 31, फॉफ डुप्लेसी ने 27 और अंबाती रायडू ने 21 रनों की पारियां खेली। हालांकि यह स्कोर कम पड़ गया और कोलकाता ने जीत छीन ली।

कोलकाता की ओर से शुभमान गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 57 रनों की पारी खेली। दिनेश कार्तिक ने भी शुभमन का अच्छा साथ निभाया और अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे। कप्तान कार्तिक ने मात्र 18 गेंदों में 7 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 45 रन की शानदार पारी खेली।

[yuzo_related]

आज मुंबई इंडियन्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच इंदौर में होने वाले मैच में पलड़ा पंजाब का भारी है। पंजाब की टीम 7 मैच में से 5 में जीतकर चौथे स्थान पर है। पंजाब आज अगर जीत जाती है तो यह अंकतालिका में चेन्नई को पछाड़ते हुए पहले नंबर पर आ सकती है। यानि जहां एक ओर शीर्ष पर पहुँचने वाले टीम है वहीं पॉइंट टेबल में सबसे नीचे बनी मुंबई की टीम है। मुंबई ने आठ मैच खेले है, जिसमें से सिर्फ दो में जीत दर्ज की है।

इंदौर में नहीं होगी मौसम; हालांकि तेज़ गर्मी करेगी परेशान

इंदौर सहित दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश में लंबे समय से बारिश नहीं हुई है। यहाँ तेज़ गर्मी पड़ रही है। आज भी बारिश नहीं होगी। हालांकि आंशिक बादल देखे जा सकते हैं। अधिकतम तापमान 41-42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22-23 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा है। जब मैच शुरू होगा तब पारा 34 डिग्री रहेगा। धीरे-धीरे इसमें कमी आएगी। हालांकि उमस कम रहेगी और 10-12 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली पश्चिमी शुष्क हवाओं से कुछ राहत मिलेगी।

कह सकते हैं कि इंदौर में गर्मी को छोड़कर मौसम खिलाड़ियों, खेल और दर्शकों के लिए अनुकूल रहेगा। यह अलग बात है कि तेज़ गर्मी से खिलाड़ियों के पसीने छूटेंगे।

Image credit: The Ring Side View

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES