[Hindi] आ रहा है एक नया पश्चिमी विक्षोभ, दिल्ली-आसपास भी होगी बारिश

April 28, 2015 3:45 PM | Skymet Weather Team

एक नया पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर के पर्वतीय शिखरों की तरफ बढ़ रहा है। स्काईमेट के अनुसार यह 30 अप्रैल से उत्तर भारत को प्रभावित कर सकता है। यह पश्चिमी विक्षोभ लगभग 3 दिनों तक रहेगा जिससे जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली सहित उत्तर भारत के मैदानी भागों में बारिश होने के आसार हैं।

जैसा कि स्काईमेट ने अनुमान भी व्यक्त किया था, जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के चलते 27 अप्रैल तक अच्छी बारिश हुई और इसके बाद मौसम साफ हो गया। स्काईमेट के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार सोमवार की सुबह 8.30 से 24 घंटों के दौरान गुलमर्ग में 28 मिलीमीटर, राजधानी श्रीनगर में 20.2 मिमी, पहलगाम में 24 और कोकेरनाग में 21 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 21 मिमी जबकि नैनीताल में 2 मिमी वर्षा इस दौरान हुई है।

वर्तमान में मौसम साफ हो गया है, और उम्मीद है कि नए पश्चिमी विक्षोभ के पहुँचने से पहले यानि बुधवार से पहले दिन के तापमान में धीरे धीरे हल्की बढ़ोत्तरी होती रहेगी। इस समय अधिकतम तापमान सामान्य से कुछ नीचे चल रहा है। मिसाल के तौर पर श्रीनगर में सोमवार को तापमान सामान्य से 10 डिग्री कम 12.7 डिग्री सेल्सियस रहा। पहलगाम में भी पारा अप्रैल के सामान्य से 11 डिग्री नीचे ही रहा। कटरा जैसे निचले इलाके में सामान्य से 4 डिग्री कम 28 डिग्री सेल्सियस तापमान रेकॉर्ड किया गया।

इस समय आमतौर पर पश्चिमी विक्षोभ देश के उत्तरी छोर के पास से गुजरता है और पर्वतीय शिखरों को प्रभावित करता है। लेकिन इस बार पश्चिमी विक्षोभ का असामान्य प्रभाव देखा जा रहा है। कम समयांतराल पर इस बार एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं और सिर्फ पहाड़ों ही नहीं बल्कि मैदानी इलाकों में भी इसके चलते बारिश हो रही है। यही मुख्य वजह है कि उत्तर भारत में इस समय अपेक्षाकृत ठंडा मौसम अनुभव किया जा रहा है।

OTHER LATEST STORIES