[Hindi] आगरा, वाराणसी, बरेली, लखनऊ, प्रयागराज में सक्रिय मॉनसून, कुछ भागों में बाढ़ की आशंका

July 9, 2019 7:06 PM | Skymet Weather Team

उत्तर प्रदेश में सक्रिय मॉनसून के कारण यहां के इलाकों में भारी से अति भारी बारिश देखने को मिल रही है। कल यानि 08 जुलाई, सुबह 08:30 बजे से बीते 24 घंटों के दौरान आगरा में सबसे अधिक 125 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है। इसके अलावा बहराइच में 70 मिलीमीटर, गोरखपुर में 65 मिमी और बरेली में 62 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और इससे सटे बिहार के इलाकों पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे उत्तर प्रदेश पर नया और मजबूत मॉनसून बना हुआ है। इसके कारण राज्य के गोरखपुर और फैज़ाबाद समेत अधिकांश इलाकों पर घने काले बादल छाये हुए हैं। स्काइमेट का अनुमान है कि निम्न दबाव क्षेत्र तीव्रता में बढोत्तरी के साथ उत्तर-पश्चिमी दिशा की ओर बढ़कर राज्य के मध्य भागों तक पहुँच जायेगा। इससे अगले 24 सै 48 घंटों में उत्तर प्रदेश के अधिकांश भागों में अच्छी बारिश होने के आसार हैं।

स्काईमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, निम्न दबाव क्षेत्र के अलावा पंजाब से उत्तर प्रदेश होते हुए पूर्वोत्तर भारत तक फैली हुई एक ट्रफ रेखा भी उत्तर दिशा की ओर बढ़ जाएगी। इन मौसमी सिस्टमों के कारण उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में 11 से 14 जुलाई के बीच भारी से बेहद भारी बारिश होने की संभावना है।

Also Read In English: Active Monsoon to give flooding rains in UP, intense rains in Agra, Varanasi, Bareilly, Lucknow, Prayagraj

उत्तर प्रदेश के लिए मौसमी चेतावनी

उत्तर प्रदेश के आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, अमेठी, औरैया, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बारा बांकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फैजाबाद। फर्रुखाबाद, फ़तेहपुर, फ़िरोज़ाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, गाज़ीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, जालौन, जौनपुर, झाँसी, ज्योतिबा फुले नगर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कांशीराम नगर, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखनऊ, महामाया नगर, महोबा, महराजगंज, मैनपुरी, मऊ, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुज़फ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, सहारनपुर, सम्भल, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर (भदोही), शाहजहाँपुर, शामली, श्रावस्ती, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव और वाराणसी में अगले 18 से 24 घंटों के दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम तथा कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं।

भारी बारिश से राज्य के कुछ हिस्सों पर बाढ़ का खतरा

उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों में बाढ़ की स्थितियां बन सकती हैं। गोरखपुर, बहराइच, लखनऊ, कानपुर, सुल्तानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, फुरसतगंज, रामपुर, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर और बाराबंकी विशेष रूप से प्रभावित हो सकते हैं। इन भागों में निचले इलाके जलमग्न हो सकते हैं। साथ ही तराई क्षेत्रों की नदियां भी उफान पर होंगी।

अब तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य से 38% कम और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 34% कम बारिश हुई है। हालांकि अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश की संभावना के चलते उम्मीद है कि बारिश में जो कमी रह गई है उसमें सुधार देखने को मिलेगा।

Image Credit: LiveMint

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।

OTHER LATEST STORIES