[Hindi] चेन्नई में वर्षा घटने से राहत, 36 घंटों के बाद फिर से तेज़ बारिश

December 4, 2015 1:46 PM | Skymet Weather Team

स्काइमेट के अनुसार तमिलनाडु के अधिकांश भागों पर उत्तर-पूर्वी मॉनसून सक्रिय बना हुआ है जिसके चलते राज्य के भागों में बारिश की गतिविधियां जारी हैं। मॉनसून सबसे तमिलनाडु के मध्य भागों में सक्रिय है।

बीते 24 घंटों के दौरान हुई बारिश के आंकड़ों के अनुसार मॉनसून की सक्रियता को समझने की कोशिश करते हैं। बृहस्पतिवार की सुबह 8:30 से बीते 24 घंटों के दौरान कुड्डालोर में 87 मिलीमीटर, नागपट्टिनम में 89 मिमी बारिश दर्ज की गई है। हालांकि राज्य की राजधानी चेन्नई में भारी बारिश में कमी आने से कुछ राहत मिली है, यहाँ 13 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान पुद्दुचेरी में 84 मिमी और कराईकल में 67 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

दक्षिण भारत के अन्य राज्यों की अगर बार करें तो केरल और आंध्र प्रदेश में विगत 24 घंटों के दौरान हल्की वर्षा की गतिविधियां देखने को मिली हैं। केरल के पुनालूर में 12 मिमी बारिश हुई जबकि राज्य की राजधानी तिरुवनन्तपुरम में भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। यहाँ मौसम केंद्र ने 64 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में 10.5 मिमी और तिरुपति में 3.4 मिमी बारिश हुई।

वर्तमान मौसमी परिदृश्य को देखते हुए स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले 24 से से 48 घंटों के दौरान तटवर्ती आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होगी जबकि तमिलनाडु के दक्षिणी तटवर्ती जिलों में मध्यम से भारी वर्षा के आसार हैं। केरल के दक्षिणी भागों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की गतिविधियां हो सकती हैं। दक्षिणी कर्नाटक में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान है जबकि उत्तरी कर्नाटक और तेलंगाना में मौसम मुख्यतः साफ और शुष्क रहेगा।

यह कहा जा सकता है कि हाल की बारिश से संघर्ष कर रहे चेन्नई सहित तमिलनाडु के उत्तरी हिस्सों में लोगों को वर्षा कम होने से राहत मिली है लेकिन 5 दिसंबर की शाम या रात को चेन्नई और इसके आसपास के भागों में फिर से मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है। राज्य के मध्य और दक्षिणी तटवर्ती भागों में भी परेशानी कम होने वाली नहीं है क्योंकि इन भागों में अगले 24 घंटों तक तेज़ वर्षा जारी रहने की संभावना है।

Image Credit: economictimes.com

 

OTHER LATEST STORIES