[Hindi] मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश के आसार, फसलों को हो सकता है नुकसान

March 10, 2019 4:27 PM | Skymet Weather Team

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीते कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। शुष्क मौसम के बीच दोनों राज्यों के दक्षिणी हिस्सों में दिन में मौसम काफी गर्म होने लगा है जबकि उत्तरी शहरों में अभी भी सुहावना मौसम जारी है। दूसरी ओर रात में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्सों में ठंडा मौसम देखने को मिल रहा है जबकि दक्षिणी हिस्सों सुबह और रात सुहावनी हो रही हैं। इस मौसम को मध्य भारत के इन राज्यों के लिए सामान्य मौसम माना जाता है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले 48 घंटों में पूरे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मौसम इसी तरह बना रहेगा। लेकिन छत्तीसगढ़ से कर्नाटक तक बनी ट्रफ के कारण मध्य छत्तीसगढ़ में एक-दो जगहों पर गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि मौसम की यह हलचल उल्लेखनीय नहीं है।

स्काइमेट के अनुसार स्थितियाँ 13 मार्च से बदलेंगी जब यह ट्रफ ज्यादा प्रभावी हो जाएगी। इसके चलते मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के उत्तरी शहरों में 13 और 14 मार्च को बादलों की तेज़ गर्जना और झोंकदार हवाओं के साथ बारिश होने के संभावना है। दो दिनों की हलचल के बाद 15 मार्च को फिर से मौसम शांत हो जाएगा।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 16 से 18 मार्च के बीच छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बारिश का एक नया दौर देखा जा सकता है। इस समय मौसमी सिस्टमों के ज्यादा प्रभावी होने के कारण बारिश ज्यादा तेज़ होने की आशंका है। माना जा रहा है कि 16 से 18 मार्च के बीच मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में गरज और झोंकदार हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है जिससे इन इलाकों में फसलों को भी नुकसान पहुंच सकता है।

Image credit : Patrika

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES