[Hindi] पूर्वी राज्यों में अगले 24 घंटों तक जारी रहेगी अच्छी मॉनसूनी बारिश

September 2, 2016 4:30 PM | Skymet Weather Team

बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश सहित पूर्वी भारत के राज्यों बिहार और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। बृहस्पतिवार की सुबह 8:30 बजे से बीते 24 घंटों के दौरान बिहार में कुछ स्थानों पर हल्की जबकि एक-दो जगहों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। राज्य के सुपौल में 73.8 मिलीमीटर की भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई। पूर्णिया में 4.2 और फोर्ब्सगंज में 2.4 मिलीमीटर बारिश हुई।

इसी दौरान झारखंड की राजधानी रांची में भी 18.8 मिलीमीटर बारिश हुई। उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहीं। राज्य के आगरा ज़िले में 27.5 मिलीमीटर, गोरखपुर में 12.4 मिलीमीटर, अलीगढ़ में 3.6 और मुजफ्फरनगर में 4.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। मॉनसून की अक्षीय रेखा के उत्तरवर्ती होने से उत्तर प्रदेश और बिहार के उत्तरी जिलों में मॉनसून की सक्रियता बढ़ गई और यह बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि मॉनसून ट्रफ धीरे-धीरे हिमालय के तराई के और करीब जाएगी। जिससे उपर्युक्त भागों में बारिश की तीव्रता में और बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। स्काइमेट का अनुमान है कि तराई वाले जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है। एक-दो स्थानों पर भीषण वर्षा की भी आशंका है।

मॉनसून की अक्षीय रेखा के उत्तर में स्थित क्षेत्रों में जहां मध्यम से भारी वर्षा होगी वहीं इस ट्रफ के दक्षिणी भागों में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की वर्षा जारी रहेगी। मॉनसून ट्रफ के अलावा एक उत्तर-दक्षिण ट्रफ भी छत्तीसगढ़ से बिहार तक बनी हुई है। इसी के प्रभाव से झारखंड के दक्षिणी हिस्सों में गरज के साथ मध्यम वर्षा हो सकती है। इन भागों में अगले कुछ घंटों के बाद बारिश की तीव्रता में बढ़ोत्तरी होने के आसार हैं। झारखंड से सटे पश्चिम बंगाल के भागों में इसी तरह वर्षा दर्ज की जा सकती है।
Image credit: The Hindu

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES