[Hindi] उत्तर प्रदेश में अब मॉनसून से नहीं होगी शिकायत; इस सप्ताह जारी रहेगी मूसलाधार वर्षा

August 30, 2018 1:09 PM | Skymet Weather Team

 

उत्तर प्रदेश में इस समय मॉनसून सक्रिय है। इस समय बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश ही ऐसा राज्य है जहां सभी स्थानों पर यानि पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक सभी शहरों में बारिश हो रही है। राज्य में अगले कुछ दिनों तक अच्छी वर्षा जारी रहने की संभावना है। पिछले दो-तीन दिनों से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला राज्य के ज्यादातर शहरों में अगले 4-5 दिनों तक बना रहेगा। इसमें अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम जबकि एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

स्काईमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मॉनसून की अक्षीय रेखा उत्तर प्रदेश के ऊपर बनी हुई है। साथ ही एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी राज्य पर सक्रिय है। इन दोनों सिस्टमों के संयुक्त प्रभाव से मॉनसून प्रभावी हुआ है। जैसा कि यह दोनों सिस्टम अगले 3 से 4 दिन तक राज्य पर बने रहेंगे, इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि राज्य में बारिश भी अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहेगी।

इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान यानि बुधवार की सुबह 8:30 बजे से बृहस्पतिवार की सुबह 8:30 बजे के बीच प्रमुख वर्षा वाले स्थानों का जिक्र करें तो बांदा में 68 मिलीमीटर की मूसलाधार वर्षा रिकॉर्ड की गई। इसी तरह कानपुर में 37 मिमी, बरेली में 35 मिमी, लखनऊ और मुजफ्फरनगर में 12 मिमी, अलीगढ़ में 9 मिमी, आगरा में 6 मिमी और वाराणसी में 4 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। यह क्रम इसी तरह से तीन सितंबर तक बना रहेगा। उसके पश्चात बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी आएगी। हालांकि हल्की वर्षा कुछ स्थानों पर और कहीं-कहीं मध्यम बारिश अगले पूरे सप्ताह यानी 9 सितंबर तक बनी रह सकती है।

राज्य में 1 जून से अब तक कुल बारिश सामान्य के आसपास हो चुकी है। ऐसा जून में मॉनसून के कमजोर प्रदर्शन के बावजूद हुआ है, क्योंकि जुलाई और अगस्त महीने में राज्य के अधिकांश भागों में मॉनसून का व्यापक प्रदर्शन देखने को मिला है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में अब तक सामान्य से 9% कम 624 मिलीमीटर वर्षा हुई है। जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 595.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है जो सामान्य से महज 2% कम है। अगले 1 सप्ताह तक बारिश की संभावना के चलते अनुमान है कि इन आंकड़ों में व्यापक सुधार होगा, जो सामान्य से ऊपर भी पहुंच सकते हैं।

Image credit: Dainik Bhaskar

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES