[Hindi] लंबी प्रतीक्षा के बाद दिल्ली में हुई भारी वर्षा; 2 दिनों तक रहेगा बारिश का मौसम

August 8, 2017 12:38 PM | Skymet Weather Team

बीते कुछ दिनों से गर्मी और उमस से परेशान दिल्ली वालों को कल हुई भारी बारिश ने व्यापक राहत पहुंचाई। कल सावन महीने का आखिरी सोमवार और आखिरी दिन था। भगवान शिव का पूजन, सावन पूर्णिमा और रक्षाबंधन इस अवसर पर भारी बारिश यानि मौसम पूरी तरह से त्योहारों के अनुरूप। हालांकि बारिश ने दिल्ली की सड़कों पर रफ्तार भी कुछ समय के लिए धीमी कर दी थी।

बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की तीव्रता भी अलग-अलग रही। सफदरजंग में 29.6 मिलीमीटर और पालम में 15 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। रिज में 30.2 मिलीमीटर और आयानगर में 10 मिलीमीटर बारिश हुई। दिल्ली और आसपास के हिस्सों में बारिश का यह मौसम 10 अगस्त तक बना रहेगा। सोमवार की भारी वर्षा के चलते दिल्ली की सड़कों पर व्यापक जाम देखने को मिला।

[yuzo_related]

मॉनसून की अक्षीय रेखा के दक्षिण में आने के चलते दिल्ली और आसपास के शहरों का मौसम बदला है। मॉनसून ट्रफ इस समय अमृतसर और दिल्ली होते हुए गुज़र रही है। स्काइमेट ने मौसम में इस बदलाव का अनुमान पहले ही लगाया गया था। सोमवार को हुई बारिश के चलते दिल्ली में मौसम का मिजाज़ बदल गया है। अधिकतम तापमान में व्यापक गिरावट दर्ज की गई है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मॉनसून ट्रफ दिल्ली के करीब बनी रहेगी जिसके चलते अगले 24 घंटों तक बारिश का मौसम बना रहेगा। राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा, गाज़ियाबाद, फ़रीदाबाद और गुरुग्राम में भी अगले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जबकि कहीं-कहीं गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। इस बीच दिल्ली में आर्द्र हवाओं के चलते उमस अधिक होगी। लेकिन तापमान में कमी से राहत की उम्मीद की जा सकती है।

Image credit: NDTV

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES