[Hindi] वैष्णो धाम में 17-20 फरवरी के दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

February 17, 2017 10:11 AM | Skymet Weather Team

उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में इस सर्दी के शुरुआती दौर को छोड़ दें तो यहाँ मौसम लगातार सक्रिय है। एक के बाद एक प्रभावी पश्चिमी विक्षोभों के चलते उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छोटे-छोटे अंतराल के बाद लगातार बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं।

स्काइमेट के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ आज रात से जम्मू कश्मीर को प्रभावित करेगा जो इस समय उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे जम्मू कश्मीर के पास बना हुआ है। इसके चलते जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में 17 फरवरी तक हल्की वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है। अगले 24 घंटों के बाद गतिविधियां बढ़ेंगी और तीनों पर्वतीय राज्यों में 20 फरवरी तक कई जगहों पर मध्यम वर्षा और हिमपात देखने को मिल सकता है।

जम्मू में कटरा स्थित माता वैष्णो धाम में भी बादल छाए रहने और 17 फरवरी को कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है। जबकि 18 से 20 फरवरी के बीच कई जगहों पर मध्यम वर्षा हो सकती है। वैष्णो धाम में बर्फबारी जैसी स्थिति बनती दिखाई नहीं दे रही है लेकिन आसपास की पहाड़ियों पर इस दौरान बर्फबारी का नज़ारा देखने को मिल सकता है। वैष्णो धाम में बारिश की संभावना को देखते हुए हमारा सुझाव है कि अगर आप इस सप्ताह की छुट्टियों के दौरान देवी के दर्शन के लिए पवित्र तीर्थस्थान पर जाने की तैयारी में हैं तो आपको थोड़ा अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी क्योंकि बारिश या बर्फबारी जैसी गतिविधियां पिंडी दर्शन हेतु चढ़ाई के लिए परेशानी का कारण बन जाती है।

जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पर्वतीय स्थानों पर 18 फरवरी को एक-दो जगह भारी हिमपात की भी संभावना है। उसके पश्चात गतिविधियों में कुछ कमी आएगी लेकिन 20 फरवरी तक मौसमी हलचल कभी कम तो कभी अधिक वर्षा और हिमपात के साथ इसी तरह जारी रहने के आसार हैं। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि 21 फरवरी तक इन राज्यों में पूरी तरह से मौसम साफ होने के आसार फिलहाल नहीं हैं।

Image credit: Shri Mata Vaishnor Devi Shrine Board

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES