[Hindi] दिल्ली सहित उत्तर भारत में भूकंप के झटके

December 7, 2015 2:28 PM | Skymet Weather Team

दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के राज्यों में सोमवार की दोपहर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता अधिक नहीं थी। भूकंप महसूस होते ही लोग दफ्तरों और घरों से बाहर आ गए। बताया जा रहा है कि दिल्ली के साथ-साथ, पंजाब, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी पृथ्वी में कंपन महसूस की गई।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक USGS ने बताया है कि भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान में था। तजाकिस्तान के कराकुल से 111 किलोमीटर दूर दक्षिण–पश्चिम में आए इस भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है। भूकंप का केंद्र दूर होने के बावजूद पाकिस्तान और उत्तर भारत के कई भागों में झटके महसूस किए गए।

अप्रैल में आए एक के बाद एक कई भूकंप और उससे नेपाल में हुई तबाही के चलते भूकंप की खबर से लोगों में भय पैदा हो जाता है। यही वजह है कि जैसे ही भूकंप महसूस हुआ या भूकंप के बारे में खबर मिली, लोग दिल्ली तथा इसके आसपास के शहरों- नोएडा, गाज़ियाबाद और गुड़गाँव में अपने घरों और दफ्तरों से बाहर आ गए।

Image credit: ANI

 

OTHER LATEST STORIES