[Hindi] मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ पर मॉनसून बना रहेगा मेहरबान, मॉनसून वर्षा खरीफ फसलों के लिए होगी लाभदायक

July 7, 2020 1:19 PM | Skymet Weather Team

मध्य प्रदेश में अब तक कहीं ज़्यादा तो कहीं कम वर्षा रिकॉर्ड की गई है। उत्तरी भागों में अब तक बहुत ज्यादा बारिश देखने को नहीं मिली थी लेकिन समूचे मध्य प्रदेश का बारिश का आंकड़ा अगर देखें तो 1 जून से लेकर 7 जुलाई के बीच सामान्य से अधिक वर्षा ही दर्ज की गई है। इस दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश में सामान्य से 32% ज्यादा तो पश्चिमी मध्य प्रदेश में सामान्य से लगभग 59% अधिक बारिश हुई है। छत्तीसगढ़ में भी सामान्य से 39% अधिक रहा है बारिश का आंकड़ा।

अगले कुछ दिनों के दौरान मध्य प्रदेश में बारिश जारी रहने की संभावना है। कम से कम 10 जुलाई तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के भागों में अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। हालांकि छत्तीसगढ़ में आज से बारिश में कमी आ जाएगी। उसके बाद 8 जुलाई से 10 जुलाई के बीच उत्तरी और दक्षिणी छत्तीसगढ़ के भागों में कई जगहों पर मध्यम से तेज वर्षा बरकरार रहेगी। जबकि छत्तीसगढ़ के मध्य क्षेत्रों में बारिश में कमी रहेगी। ज्यादातर समय मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा।

मध्य प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी भागों में अगले 24 घंटों के दौरान अच्छी बारिश जारी रहने की संभावना है। जबलपुर, मंडला, बालाघाट, इंदौर, उज्जैन, धार, देवास, रतलाम, खरगोन, रीवा, सतना, पन्ना, सागर, छतरपुर समेत आसपास के हिस्सों में अच्छी बारिश हो सकती है। इस दौरान ग्वालियर और गुना समेत भिंड मुरैना में बारिश में कमी रहेगी। 24 घंटों के बाद यानी 8 जुलाई से उत्तरी क्षेत्र में बारिश बढ़ जाएगी और उम्मीद है कि 8 जुलाई को ग्वालियर, गुना, दतिया, भिंड मुरैना में भारी वर्षा होगी।

दूसरी ओर 8 जुलाई से दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश में बारिश में कमी आ जाएगी। लेकिन रीवा, छतरपुर, सागर, सतना, पन्ना, खजुराहो, कटनी, जबलपुर, मांडला, बालाघाट समेत पूर्वी मध्य प्रदेश में कई जगहों पर मूसलाधार बारिश की गतिविधियां 9 और 10 जुलाई को भी जारी रह सकती हैं। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिन बारिश वाले होंगे जिससे खरीफ फसलों की बुवाई और सिंचाई के काम में किसानों को लाभ मिलने की संभावना है।

Image credit: The Indian Express

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES