[Hindi] गर्मी पर जल्द लगेगी ब्रेक, देश भर में होगी प्री-मॉनसून वर्षा

May 6, 2019 1:20 PM | Skymet Weather Team

देश के ज़्यादातर भागों में पिछले दिनों चक्रवात फ़ानी के कारण तापमान नीचे आया था, लेकिन फिर से मौसम का मिजाज़ बदला है और ज़्यादातर भागों में प्रचंड गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। यह स्थितियाँ अगले 48 घंटों तक जारी रहेंगी, उसके बाद उत्तर भारत के मैदानी इलाकों से होकर मध्य महाराष्ट्र तक और पूरब में बिहार तक प्री-मॉनसून की बौछारें गिरेंगी।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार प्री-मॉनसून हलचलें 10 मई से शुरू होंगी और 15 मई तक जारी रहेंगी। हमारा अनुमान है कि 9 मई के आसपास उत्तर प्रदेश से दक्षिण-पूर्वी अरब सागर तक एक बेहद प्रभावी ट्रफ बनेगी, जो ना सिर्फ मध्य भारत, बल्कि उत्तर भारत के मैदानी भागों तक व्यापक रूप में आर्द्रता लेकर आएगी। इसके अलावा मध्य भारत पर कोन्फ़्लुएन्स ज़ोन भी बनेगा।

इन सिस्टमों के प्रभाव से मौसम में हलचल की शुरुआत राजस्थान में 10 मई से होगी। धीरे-धीरे पंजाब और हरियाणा के भी कुछ इलाकों पर मौसम बदलता हुआ दिखाई देगा। इसके बाद 11 मई को मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु, केरल और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में भी प्री-मॉनसून वर्षा शुरू होगी। साथ ही इसी दौरान उत्तर भारत में एक पश्चिमी आएगा जिसके चलते उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में भी बारिश देखने को मिलेगी।

उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओड़ीशा में 13 और 14 मई को बारिश होने की संभावना है। जबकि पूर्वोत्तर भारत के राज्यों पर बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी लेकर दक्षिण-पूर्वी हवाएँ पहुँचती रहेंगी जिसके कारण पूर्वोत्तर राज्यों में रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी।

यही नहीं गुजरात में भी एक-दो स्थानों पर लंबे समय बाद बारिश होगी। यानि कहा जा सकता है कि इस हफ्ते के आखिर से अगले हफ्ते के शुरुआती कुछ दिनों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों पर प्री-मॉनसून वर्षा होगी। इस दौरान प्री-मॉनसून वर्षा के साथ-साथ उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में बादलों की अच्छी गर्जना भी होगी। साथ ही पूर्वी भारत में कालबैसाखी का प्रकोप भी रहेगा यानि कई जगहों पर भीषण हवाएँ चलेंगी और बिजली भी गिरेगी।

स्काइमेट ने सर्दियों के विदाई पर ही अनुमान जताया था कि इस साल गर्मी काफी पड़ेगी। साथ ही कहा था कि गर्मी का दौर लगातार कई दिनों तक नहीं चलेगा बल्कि बीच-बीच में प्री-मॉनसून वर्षा होती रहेगी जो बढ़ते तापमान को नीचे लाएगी और गर्मी से राहत दिलाएगी। यह अनुमान सटीक होता नज़र आ रहा है।

Image Credit: Business Insider

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES