[Hindi] उत्तर भारत में प्री-मॉनसून वर्षा थमने के बाद दिखी लू की झलक; दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बढ़ा पारा

May 8, 2020 1:11 PM | Skymet Weather Team

उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में पिछले 48 घंटों से मौसम शुष्क बना है। राजस्थान से लेकर कश्मीर तक और उत्तर प्रदेश से लेकर पंजाब तक सभी जगहों पर इस दौरान तापमान में वृद्धि हुई है। कुछ इलाकों में दिन का तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया है। जबकि कई इलाकों में अभी भी पारा सामान्य या सामान्य से नीचे बना हुआ है।

पिछले 48 घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान में जैसलमेर, बाड़मेर और आसपास के भागों में लू जैसी स्थितियां देखने को मिलीं, क्योंकि इन भागों में तापमान 44-45 डिग्री तक पहुंच गया। गौरतलब है कि इस साल उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में लू के प्रकोप से मई के पहले सप्ताह तक राहत बरकरार है।

लू से इस राहत की वजह है लगातार होती रही प्री-मॉनसून वर्षा। सामान्य से अधिक वर्षा के कारण ही उत्तर भारत के भागों में तापमान नहीं बढ़ा और लू अपना असर नहीं दिखा सकी। फिलहाल अब मौसम में बदलाव हो रहा है। उत्तर भारत के कुछ इलाके लू की गिरफ्त में आ गए हैं।

उत्तर भारत के प्रमुख शहरों में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज किए गए तापमान आप देख सकते हैं:

जैसलमर में 44.9 डिग्री, बाड़मेर में 44.7 डिग्री, फलोदी में 42.6 डिग्री, कोटा में 41.9 डिग्री, भिवानी में 39.1 डिग्री, दिल्ली के पालम में 39.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। इन सभी भागों में अगले 48 घंटों तक इसी तरह से तापमान बढ़ता रहेगा।

अगले 24 से 48 घंटे तक मौसम इसी तरह मुख्यतः शुष्क ही बना रहेगा क्योंकि कोई सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ इस दौरान नहीं आएगा। यानि तापमान में और वृद्धि देखने को मिल सकती है और कुछ इलाकों में लू जैसे हालात बन सकते हैं। दक्षिणी हरियाणा और दक्षिणी उत्तर प्रदेश में तापमान काफी बढ़ जाएगा। इन भागों में गर्मी परेशानी का कारण बन सकती है।

10 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में आ रहा है। इसका प्रभाव अगले दो-तीन दिनों तक देखने को मिलेगा अनुमान है कि 9 मई की रात में पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं पर बारिश हो सकती है। मैदानी इलाकों में 10 मई से 12 मई के बीच छिटपुट बादल छाने और दोपहर के बाद शाम को या सुबह के समय धूल भरी आंधी और बादलों की गर्जना के साथ हल्की वर्षा हो सकती है।

ऐसी गतिविधियां पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के शहरों में बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि बारिश की तीव्रता और बारिश का दायरा बहुत सीमित रहेगा, जिससे यह तापमान को नियंत्रित करने में बहुत अहम भूमिका नहीं निभा पाएगी। तापमान बढ़ता ही रहेगा लेकिन कम से कम अगले 1 सप्ताह तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा पहाड़ों पर कश्मीर हिमाचल और उत्तराखंड में लगभग सभी शहरों में लू का असर नहीं दिखेगा।

Image credit: Downtoearth

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES