Skymet weather

विश्व योग दिवस 2019: रांची में हल्की बारिश के बीच करीब 50,000 लोगों के साथ योग करेंगे पीएम मोदी

June 20, 2019 6:57 PM |

5th International Yoga Day

पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर मेजबान रांची पूरी तरह योग के रंग में रंग चुकी है। 21 जून को रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में 50 हजार लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ योग करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होने गुरुवार 20 जून को रात 10.40 बजे भारतीय वायुसेना के विमान से रांची पहुंच जाएंगे। जिसके बाद, राजभवन में वह रात्रि विश्राम करेंगे।

कैसा रहेगा रांची का मौसम

रांची के मौसम की बात करें तो, कल यानि 21 जून को सुबह और दोपहर के समय गरज के साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद है। इसके अलावा, शाम के समय, बारिश की तीव्रता में वृद्धि होगी, और झारखंड की राजधानी रांची में कुछ जगहों पर भारी वर्षा हो सकती है। मौसम के अनुकूल रहने से दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे।

45 मिनट का होगा योगाभ्यास

प्रधानमंत्री भगवान बिरसा की धरती से लोगों को अपने जीवन शैली में योग को शामिल करने का संदेश देंगे। वे पूरी दुनिया के योग प्रेमियों को यहां से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई भी देंगे। सुबह साढ़े छह बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत 45 मिनट का योगाभ्यास होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री योग प्रेमियों को संबोधित करेंगे।

कब हुई थी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत

जैसे की हम सब जानते हैं, प्रतिवर्ष 21 जून को विश्व स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जाता है। पुरे विश्व भर में इस दिन को मनाने की शुरुआत करने में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का बहुत अहम् योगदान रहा है क्योंकि उन्होंने सर्वप्रथम इस उत्सव का शुरुवात 21 जून 2015 को किया था। भारत में योग दिवस का आयोजन आयुष मंत्रालय द्वारा किया जाता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने यूनाइटेड नेशन में जाकर योग के लाभ और इसकी महत्व को विश्व भर के लोगों को समझाया और आज पुरे विश्व भर में इस दिन को बहुत ही उत्साह और योग कर के मनाया जाता है।

इसका मुख्य उद्देश्य पुरे विश्व के लोगों को योग से जोड़ना जिससे की एक स्वस्थ और तंदरुस्त दुने बन सके। इस वैश्विक उत्सव का सबसे बड़ी बात यह है कि पुरे21 जून को रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में 50 हजार लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ योग करेंगे।21 जून को रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में 50 हजार लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ योग करेंगे। विश्व में इस त्यौहार या उत्सव को प्रोत्साहन देने में भारत का सबसे बड़ा योगदान है।

कब पहुंचेगा मॉनसून

मॉनसून की बात करें तो आमतौर पर 10 जून के आसपास झारखंड में मॉनसून का आगमन हो जाता है। लेकिन, इस बार भारतीय भूभाग पर मॉनसून के आगमन में देरी के कारण झारखंड में भी विलम्ब से पहुंचेगी। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, सभी मौसमी स्थितियां आगमन के अनुकूल बना हुआ है। उम्मीद है कि अगले 72 घंटों में मॉनसून झारखण्ड पहुंच सकता है।

Image Credit: The Economic Times

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try