[Hindi] पंजाब का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (21-27 जनवरी, 2020), किसानों के लिए फसल सलाह

January 21, 2020 3:31 PM|

panjab

पिछले कुछ दिनों में पंजाब के ज्यादातर भागों में मौसम शुष्क बना हुआ है। हालांकि, एक बार फिर बारिश राज्य में दस्तक देने जा रही है। 21 तथा 22 जनवरी यानि मंगलवार और बुधवार को पठानकोट, चंडीगढ़, अमृतसर जैसे कई उत्तरी जिलों में वर्षा होने की संभावना है। इस बीच रात के तापमानों में कुछ वृद्धि हो सकती है। पूरे सप्ताह पंजाब का मौसम शुष्क ही बना रहेगा। 23 और 24 जनवरी यानि गुरुवार और शुक्रवार को राज्य में तेज़ हवाएँ चलने की संभावना है।

<span data-mce-type="bookmark" style="display: inline-block; width: 0px; overflow: hidden; line-height: 0;" class="mce_SELRES_start"></span>

अब जानते हैं कि फसलों पर क्या होगा इस मौसम का असर

तापमानों में गिरावट व बादल छाए रहने के कारण फसलों में रोगों की उत्तपत्ति की संभावना बढ़ गई है। इसलिए फसलों की नियमित निगरानी करते रहें व लक्षण दिखाई देने पर उचित उपचार करें। सदाबहार फलों के पौधो को पाले से बचाने हेतु नमी की उपलब्धता के अनुसार हल्की सिंचाई देते रहें। पतझड़ी फलो जैसे नाशपाती, आड़ू व प्लम के पौधो में अभी छँटाई करने के लिए उपयुक्त समय है। किसानो को सुझाव दिया जाता है की जिन इलाको में पिछले दिनो बारिश हुई है, वहाँ राया व सरसों की फसलों में अभी सिंचाई न दें। हल्की भुर-भुरी मिट्टी में लगी गेहूँ की फसल में नाइट्रोजन की चौथी खुराक देने के लिए अभी समय सही है। प्याज़ की नर्सरी को मुख्य खेतों में लगाने के लिए भी समय उचित है।

Image credit: Kisanbharti

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

देश भर का मौसम पूर्वानुमान जानने के लिए देखें वीडियो

<span data-mce-type="bookmark" style="display: inline-block; width: 0px; overflow: hidden; line-height: 0;" class="mce_SELRES_start"></span>

author image