[Hindi] राजस्थान के लिए अगले एक सप्ताह (10-16 नवंबर) का मौसम पूर्वानुमान और किसानों के लिए फसल सलाह

November 10, 2019 5:50 PM|

Rajasthan weekly weather forecast

राजस्थान में पिछले कुछ दिनों के दौरान कई स्थानों पर बारिश देखने को मिली। एक दो जगहों पर ओला वृष्टि भी हुई है। लेकिन पिछले दो दिनों से मौसम लगभग शुष्क बना हुआ है। पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद बर्फीली हवाएँ राजस्थान तक पहुँच रही है जिससे रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।

अब अगले सप्ताह, मौसम लगभग शुष्क ही रहेगा। साफ आसमान के साथ धूप निकलेगी लेकिन सप्ताह के अंत तक दिन के तापमान में भी एक या दो डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है।

<span data-mce-type="bookmark" style="display: inline-block; width: 0px; overflow: hidden; line-height: 0;" class="mce_SELRES_start"></span>

किसानों के लिए फसल सलाह 

वर्तमान का मौसम अभी रिजका की बिजाई के लिए उत्तम है, हालांकि इसकी बिजाई 15 दिसंबर तक भी की जा सकती है। एक हेक्टर क्षेत्र के लिए 25 – 30 कि.ग्रा. बीज प्रर्याप्त होता है। रिजके की उन्नत किस्में आनन्द-2, आनन्द-3, सिरसा-8, सिरसा-9, आर एल-88, एन डी आर आई सलेक्शन-9 हैं। चारे की फसल में सदैव गोबर की खाद का प्रयोग अवश्य करें। अधिक पैदावार लेने के लिए जहां तक सम्भव हो गेंहू की बिजाई फर्टी सीड र्डिल से ( Drill)करें, इससे उर्वरकों का समुचित उपयोग होता है। सरसों की फसल में आरम्भिक अवस्था में पेंटेड बग तथा पत्तियां काटने वाले कीटों का प्रकोप होता है। इनकी रोकथाम के लिए क्यूनालफॉस (1.5%) या मेलाथियान (5%) के 25 कि.ग्रा. चूर्ण का प्रति हेक्टर की दर से छिड़काव करें।

Image credit: Patrika

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें। 

<span data-mce-type="bookmark" style="display: inline-block; width: 0px; overflow: hidden; line-height: 0;" class="mce_SELRES_start"></span>

author image