
राजस्थान में इस साल बहुत कम बारिश दर्ज की गई है। 1 जून से अब तक राजस्थान के पश्चिमी भागों में 13% कम जबकि पूर्वी राजस्थान में सामान्य से 35% कम वर्षा हुई है। मॉनसून वर्षा में कमी के कारण राजस्थान के पूर्व से लेकर पश्चिम तक किसान और आम जनमानस तक परेशान हैं, क्योंकि गर्मी अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रही। खासतौर पर पश्चिमी जिलों में बीकानेर, बाड़मेर, चूरु, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी समेत कई स्थानों पर तापमान 40 डिग्री या उससे भी ऊपर रिकॉर्ड किया जा रहा है।
गंगानगर, जयपुर, अलवर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर में अच्छी बारिश
इस बीच राजस्थान के अधिकांश जिलों के लिए अगले एक सप्ताह तक अच्छे मॉनसून की खबर है। मॉनसून पूर्वी राजस्थान और उत्तरी राजस्थान के शहरों पर सक्रिय हो रहा है। अनुमान है कि अगले कई दिनों तक इन क्षेत्रों में व्यापक वर्षा दर्ज की जाएगी। 31 जुलाई यानी कल राजस्थान के पूर्वी और उत्तरी भागों में कई जगहों पर वर्षा होगी जिसमें चूरू, गंगानगर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, झुंझुनू, सवाई माधोपुर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर, जालौर, प्रतापगढ़ समेत कई स्थानों पर वर्षा की अच्छी गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।
1 अगस्त को भी सवाई माधोपुर से लेकर चुरू तक अच्छी बारिश की संभावना नजर आ रही है। पूर्वी भागों में 2 अगस्त को भी अच्छी वर्षा होने की संभावना है उसके बाद उत्तर पश्चिमी हिस्सों में बारिश में कुछ कमी आ जाएगी लेकिन 3 अगस्त को दक्षिण पूर्वी और पूर्वी हिस्सों में काफी व्यापक वर्षा जारी रहने के आसार नजर आ रहे हैं।
बीकानेर, जैसलमर, बाड़मेर में सूखे का संकट
पश्चिमी राजस्थान में 4 अगस्त तक फिलहाल मौसम मुख्यतः साफ और शुष्क बना रहेगा। हालांकि इस दौरान बीकानेर, जैसलमर, बाड़मेर, जोधपुर और जालौर समेत पश्चिमी भागों में आंशिक बादल छाने और छिटपुट वर्षा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इन भागों में 5 अगस्त के बाद मौसम में कुछ बेहतर सुधार होने की संभावना है, जब जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर समेत पश्चिमी भागों में कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश की अपेक्षा की जा सकती है।
Image credit:Indian Express
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार:skymetweather.comअवश्य लिखें।






