[Hindi] मध्य प्रदेश का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (7 से 13 फरवरी , 2020), किसानों के लिए फसल सलाह

February 7, 2020 1:07 PM | Skymet Weather Team

मध्य प्रदेश के पूर्वी जिलों में पिछले कुछ दिनों से बारिश की गतिविधियां जारी हैं जबकि पश्चिमी जिलों में मौसम शुष्क बना हुआ है। 7 फरवरी तक दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा जारी रह सकती है। यह बारिश मांडला, जबलपुर, दमोह जैसे क्षेत्रों पर देखी जाएगी। 8 फरवरी यानि शनिवार की शाम से पूरे मध्य प्रदेश का मौसम एक बार फिर शुष्क हो जाएगा। इसके बाद, दिन और रात के तापमानों में हल्की वृद्धि होने लगेगी।

किसानों के लिए फसल सलाह 

7 फरवरी को दक्षिण-पूर्व व पूर्वी ज़िलो के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम तथा 8 फरवरी को पूर्वी ज़िलो के कुछ हिस्सो में हल्की वर्षा के अनुमान को देखते हुए इन इलाको के किसानो को सलाह है की सिंचाई व छिड़कावों को अभी स्थगित करें। 9 फरवरी से मौसम में सुधार व तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। किसान इस दौरान ग्रीष्म कालीन मूँग, मूँगफली, मक्का, सब्जियाँ एवं चारा वाली फसलें लगाने के लिए खेतो को तैयार कर सकते हैं। ग्रीष्म-कालीन सब्जियों व फलो को उचित समय पर लगाने हेतु उनके बीजो को प्लास्टिक ट्रे या थैलियों में अभी लगाकर पोली/ग्रीन हाउस/उपयुक्त स्थान पर रखने से अंकुरण शीघ्र होगा। आलू, दलहनी-तिलहनी फसलों में रोग-कीट खरपतवार आदि व्याधियों तथा गेहूँ में चूहों, दीमक आदि के प्रकोप की सतत निगरानी करते रहें तथा उनके प्रकोप अनुसार प्रबंधन के आवश्यकतामूलक उपचार अपनाएं।

Image credit: First Post

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें वीडियो:

OTHER LATEST STORIES