[Hindi] राजस्थान के अलवर, चूरू सहित अन्य शहरों में जारी रहेगी धूलभरे मौसम के साथ बारिश की गतिविधियां

May 12, 2019 2:15 PM | Skymet Weather Team

राजस्थान के अधिकांश भागों में बीते 24 से 48 घण्टों के दौरान धूलभरी आंधी और गरज के साथ बारिश की हल्की फुहारें देखने को मिलीं हैं। यहां के उत्तर-पश्चिमी शहरों में धूलभरी आंधी की तीव्रता बहुत अधिक थी जबकि दक्षिणी भागों में इन प्री-मॉनसून गतिविधियों की तीव्रता कम थी।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, यह मौसमी गतिविधियां पश्चिमी हिमालय पर बने एक पश्चिमी विक्षोभ और इसके कारण पश्चिमी राजस्थान पर बने एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण देखने को मिली हैं।

इन मौसमी गतिविधियों के कारण राजस्थान में लू का प्रकोप कम हो गया। वहीं कल यानि 11 मई को चूरु में दिन का तापमान 42.4 डिग्री, अलवर में 41.5 डिग्री, चित्तौरगढ़ में 40.5 डिग्री, अजमेर और बाड़मेर में तापमान 40.0 डिग्री दर्ज किया गया।

स्काइमेट का अनुमान है कि आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ और इसके कारण बनने वाले सिस्टम इन क्षेत्रों को लगातार प्रभावित करते रहेंगे। इन मौसमी सिस्टमों के कारण आने वाले 4 से 5 दिनों के दौरान यहां के अधिकांश इलाकों में धूलभरी आंधी और गरज के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं।

मौसम की इन लगातार गतिविधियों के कारण राजस्थान के अधिकांश भागों के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। इस दौरान यहां का तापमान 35 से 38 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।

Also Read In English: Dusty and rainy weather to continue in Jaipur, Jodhpur, Jaisalmer, Ajmer, Kota and Bikaner

इसके अलावा आने वाले दिनों में राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, सीकर, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर, टोंक, पाली, कोटा और सवाई माधोपुर जैसे स्थानों पर तेज़ हवाओं और धूलभरा मौसम बने रहने की आशंका है।

Image Credit: Hindustan Times

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

OTHER LATEST STORIES