Delhi Rains: प्री-मानसून ने पकड़ी रफ्तार, दिल्ली में होगी झमाझम बारिश, मानसून बस कुछ कदम दूर

Jun 18, 2025, 3:30 PM | Skymet Weather Team
thumbnail image

दिल्ली में हुई झमाझम बारिश, फोटो: The Telegraph Online

दिल्ली/एनसीआर में कल 17 जून को भारी बारिश हुई। करीब दो सप्ताह की शांति के बाद दिल्ली और उपनगरों के अधिकांश हिस्सों में आँधी, बिजली, तेज हवाएँ और मूसलाधार बारिश हुई। भारी बारिश के कई इलाकों में जलभराव हो गया और यातायात बाधित हुआ। साथ ही, 12 उड़ानों को डायवर्ट किया गया। खराब मौसम के कारण लगातार देरी हुई और यातायात जाम हो गया।

सफदरजंग और पूसा में बारिश में बड़ा अंतर

बारिश की मात्रा में दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में काफी अंतर देखा गया। पूसा वेधशाला में सबसे अधिक 57 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई, जबकि मुख्य सफदरजंग वेधशाला में 29 मिमी बारिश दर्ज की गई। कुल मिलाकर दिल्ली में इस महीने अब तक दो बार तेज बारिश हुई है। पहली बार जून महीने की शुरुआत में और दूसरी बार कल शाम को तेज बारिश हुई। अब तक सफदरजंग वेधशाला में कुल 46 मिमी बारिश हुई है, जबकि मासिक सामान्य औसत 80.6 मिमी बारिश होती है। वहीं, इस सप्ताह के दौरान एनसीआर में और भी बारिश होने की संभावना है।

चक्रवाती परिसंचरण और ट्रफ रेखा से मौसम में बदलाव

वर्तमान में एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर राजस्थान और उससे सटे इलाकों पर बना हुआ है। इसके साथ ही एक पूर्व-पश्चिम दिशा में फैली ट्रफ रेखा आज दिल्ली से थोड़ी दक्षिण में स्थित है। इस वजह से आज रात मौसम की तीव्रता कुछ कम रह सकती है। हालांकि, यह ट्रफ रेखा कल 19 जून को उत्तर की ओर बढ़कर दिल्ली के करीब पहुंचेगी और शुक्रवार 20 जून को इसके दिल्ली से गुजरने की संभावना है। सप्ताहांत पर भी मौसम इसी तरह बना रह सकता है, जिसमें चक्रवाती प्रणाली की हल्की हलचल बनी रह सकती है।

20 से 23 जून के बीच जोरदार प्री-मानसून बारिश

20 से 23 जून के बीच प्री-मानसून बारिश तेज हो सकती है। जिसमें 20 और 22 जून को वर्षा की तीव्रता सबसे ज्यादा रहने की संभावना है। गंगीय पश्चिम बंगाल पर बना निम्न दवाब क्षेत्र और दक्षिण-पूर्व राजस्थान पर बना दूसरा दवाब क्षेत्र मिलकर मानसूनी धारा को मजबूत कर रहे हैं। मानसून ने पश्चिम भारत में तेजी से विस्तार करते हुए गुजरात, मध्य प्रदेश और दक्षिण तथा पूर्वी राजस्थान को पूरी तरह ढक लिया है। मानसून जयपुर तक पहुंच चुका है, जो दिल्ली से अब बहुत दूर नहीं है। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी में इस बार मानसून के समय से पहले आने की संभावना बन गई है। दिल्ली में मानसून का आना 20 से 23 जून की बारिश के दौरान हो सकता है।

Similar Articles