दिल्ली में जून की शुरुआत तूफानी मौसम के साथ, कई इलाकों में तेज आँधी-बारिश, जानें कब तक होगी बारिश
जून की शुरुआत दिल्ली-एनसीआर में जबरदस्त तूफानी मौसम के साथ हुई। कल (1 जून) शाम तेज गर्जना, 96 किमी/घंटा की रफ्तार से चलती धूलभरी आँधी, बिजली की चमक और तेज बारिश ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया। इस सीजन की सबसे ताकतवर धूलभरी आँधी पालम एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड की गई, जिससे उड़ानों में देरी, रद्द और डायवर्जन की नौबत आ गई।
हवाई सेवाएं हुईं प्रभावित, पर कोई जनहानि नहीं
खराब मौसम के कारण दिल्ली आने-जाने वाली 14 उड़ानों को चंडीगढ़, जयपुर, अमृतसर, देहरादून, लखनऊ और अहमदाबाद डायवर्ट करना पड़ा। राहत की बात यह रही कि इस बार किसी की जान नहीं गई। हालांकि, पेड़ उखड़े, बिजली आपूर्ति बाधित हुई, यात्रियों को परेशानी हुई और कुछ क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम भी रहा।
अभी तूफानी मौसम बाकी है
यह खराब मौसम अभी थमा नहीं है। अगले तीन दिनों तक और भी तेज़ आँधी, गरज-चमक के साथ बारिश, धूलभरी आँधी और तेज हवाओं की संभावना है। 3 जून को यह गतिविधियाँ सबसे ज्यादा प्रभावी रहेंगी, जबकि 5 जून को इसका असर कुछ हद तक बना रह सकता है।

पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय
फिलहाल, उत्तर पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसे ऊपरी वायुमंडल का अच्छा समर्थन मिल रहा है। साथ ही, उत्तर पंजाब और उत्तर राजस्थान की सीमा पर एक चक्रवाती परिसंचरण भी बना हुआ है। इस सिस्टम से एक ट्रफ रेखा हरियाणा, दिल्ली और पूर्वोत्तर राजस्थान होते हुए उत्तर प्रदेश तक फैली हुई है। गुजरात और दक्षिण राजस्थान से आ रही नम दक्षिण-पश्चिमी हवाएं इस सिस्टम को और ऊर्जा प्रदान कर रही हैं।
दिल्ली में धूलभरी आँधी और हल्की बारिश
इस मौसम प्रणाली के चलते दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 2 से 4 जून तक गरज-चमक, धूलभरी आँधी और बौछारें जारी रहेंगी। 3 जून को यह मौसम सबसे ज्यादा सक्रिय रहेगा। अधिकतर मौसम गतिविधियाँ देर शाम या रात के समय होंगी।

रिकॉर्ड तोड़ बारिश और तापमान में गिरावट
मई 2025 में दिल्ली ने अब तक की सबसे ज्यादा बारिश 186.4 मिमी का रिकॉर्ड बनाय, जो मई 2008 की 165 मिमी बारिश के रिकॉर्ड को पार कर गया। जून की शुरुआत भी बारिश वाली रही और सफदरजंग स्टेशन पर 1 जून को 17 मिमी बारिश दर्ज की गई। आमतौर पर जून में दिल्ली में औसतन 80.6 मिमी बारिश होती है। प्री-मानसून गतिविधियों के कारण अगले तीन दिनों तक दिन के तापमान सामान्य से नीचे रहकर 36°-37°C के आसपास बना रहेगा। 5 जून के बाद मौसम साफ होते ही पारा 39°-40°C तक पहुंच सकता है।







