गर्मी से फिलहाल राहत, देश में हीटवेव नहीं लेकिन अगले सप्ताह पारा चढ़ने की संभावना

By: skymet team | Edited By: skymet team
May 9, 2025, 7:30 PM
WhatsApp icon
thumbnail image

देश में हीटवेव की संभावना नहीं , फोटो: AFP

मई 2025 के पहले हफ्ते में देश के अधिकतर हिस्सों में अच्छी प्री-मानसून वर्षा देखने को मिली। अप्रैल के आखिरी सप्ताह में जहां पश्चिम राजस्थान, गुजरात, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में तेज गर्मी का असर था, वहीं अब कई वेदर सिस्टम की वजह से गर्मी पर रोक लग गई है। यह रुझान दूसरे सप्ताह तक भी जारी रहेगा।

बीते 24 घंटे में नहीं दिखा हीटवेव का असर

पिछले 24 घंटों में देश के किसी भी हिस्से में हीटवेव नहीं रही। सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में 41°C दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1 डिग्री कम था। बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर और फलोदी जैसे पश्चिमी राजस्थान के शहरों में दिन का तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री कम रहा। केवल कुछ ही जगहों पर तापमान 40°C या उससे ऊपर पहुंचा, जिसमें जैसलमेर में 41°C, गया में 40.2°C, आदिलाबाद में 40°C और डाल्टनगंज में 40°C तापमान दर्ज हुआ है। इन सभी स्थानों पर तापमान सामान्य सीमा के भीतर या नीचे रहा।

अगले सप्ताह घटेगी प्री-मानसून बारिश

अगले सप्ताह से प्री-मानसून गतिविधियों की तीव्रता और क्षेत्रफल में कमी आएगी। इससे देश के पूर्वी हिस्सों और प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में तापमान बढ़ने की संभावना है। हालांकि तापमान अचानक बहुत अधिक नहीं बढ़ेगा, लेकिन थोड़ी गर्मी जरूर महसूस होगी।

हीटवेव की संभावना इन राज्यों में

तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्य संभावित रूप से हीटवेव की चपेट में आ सकते हैं। तेलंगाना के आदिलाबाद, खम्मम, रामागुंडम, भद्राचलम, आंध्र प्रदेश के अनंतपुर, कर्नूल, कडप्पा, ओडिशा के अंगुल, सम्बलपुर, टिटलागढ़, बोलांगीर और पश्चिम बंगाल के आसनसोल, बांकुड़ा, मिदनापुर, कलैकुंडा, पानागढ़, पुरुलिया में लू का असर हो सकता है।

अगले वीकेंड से दोबारा राहत की उम्मीद

हालांकि गर्मी कुछ हिस्सों में लौट सकती है, लेकिन अगले सप्ताहांत से एक नया प्री-मानसून सिस्टम इन इलाकों में दोबारा सक्रिय हो सकता है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।

author image

डिस्क्लेमर: यह जानकारी स्काइमेट की पूर्वानुमान टीम द्वारा किए गए मौसम और जलवायु विश्लेषण पर आधारित है। हम वैज्ञानिक रूप से सही जानकारी देने का प्रयास करते हैं, लेकिन बदलती वायुमंडलीय स्थितियों के कारण मौसम में बदलाव संभव है। यह केवल सूचना के लिए है, इसे पूरी तरह निश्चित भविष्यवाणी न मानें।

Skymet भारत की सबसे बेहतर और सटीक निजी मौसम पूर्वानुमान और जलवायु इंटेलिजेंस कंपनी है, जो देशभर में विश्वसनीय मौसम डेटा, मानसून अपडेट और कृषि जोखिम प्रबंधन समाधान प्रदान करती है