[Hindi] मध्य प्रदेश में बाढ़ से 200 से अधिक लोगों की मौत, कुल 52 में से 36 जिले प्रभावित

September 18, 2019 6:33 PM | Skymet Weather Team

मध्य प्रदेश में बाढ़ की स्थिति खतरे में पहुंच गई है। जिसकी वजह से कई लोगों की जान चली गई और साथ ही सम्पत्ति तथा फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, बाढ़ के कारण लगभग 220 लोगों की जानें गई है तथा 32 लोग घायल हैं। इसके अलावा, कुल 52 जिलों में से 32 जिले इससे प्रभावित हैं। इतना ही नहीं, राज्य में अभी भी मॉनसून की तबाही जारी है।

मंदसौर के गांधी सागर बांध में कल एक दीवार गिरने के बाद जल स्तर में भारी वृद्धि देखी गई। जिससे कारण चंबल नदी के जल स्तर में भी वृद्धि हुई है और साथ ही, रामपुरा के बस स्टैंड में 9 फीट पानी भर जाने के कारण कई बसें और ट्रक फंस गई थी।

देश भर के मौसम का हाल

राज्य के 52 जिलों में से 36 जिले इससे प्रभावित हुई हैं। इस स्थिति से बचाव के लिए सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित तमाम बचाव दल राहत और बचाव कार्य करने में लगे हुए हैं।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगभग 45000 लोगों को निकाला गया है और राज्य सरकार द्वारा बने 150 राहत शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया है। सरकार की तरफ से 100 करोड़ की सहायता राशि भी दी गई है। प्रभावित जिलों में मंदसौर, नीमच, रतलाम, आगरा-माला, श्योपुर, दमोह, रायसेन, अशोकनगर, भिंड और शाजापुर के हिस्से हैं। जहां सरकारी सहायता राशि से राहत व बचाव कार्य जारी है।

मध्य प्रदेश में 200 से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा है जबकि 10 हज़ार घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं।

Also read in English:Floods in Madhya Pradesh kill over 200, 36 out of 52 districts affected

इसके अलावा, 6-8 लाख हेक्टेयर भूमि फसलों वाली भूमि के बर्बादी से कुल 8000 हज़ार करोड़ तक का नुकसान हुआ है और इसके साथ-साथ मकानों, इमारतों और सड़कों का नुकसान करीब 2000 करोड़ तक आँका जा रहा है। हालांकि, अभी भी इन आंकड़ों के बढ़ने की आशंका है क्योंकि पूरा आकलन करने में कम से कम 20 दिन और लगेंगे।

Image Credit:India.com

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें । 

OTHER LATEST STORIES