[Hindi] दिल्‍ली में होली पर मौसम: 10 मार्च को दिन में शुष्‍क होगा मौसम, रात से शुरू होगी बारिश जो 14 मार्च तक रहेगी जारी

March 10, 2020 9:35 AM | Skymet Weather Team

राजधानी दिल्ली में इस बार मार्च में काफी अच्छी बारिश हो रही है। पूरे मार्च महीने में दिल्‍ली में जहां औसतन 16 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की जाती है वहां साल 2020 के मार्च महीने में अब तक महज 10 दिनों में 33.3 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। दिल्ली के लिए इतिहास में दर्ज बारिश के आंकड़ों में यह दूसरा ऐसा मौका है जब मार्च में इतनी अधिक वर्षा हो रही है।

इससे पहले राजधानी दिल्ली में 2015 में मार्च महीने में 97.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी जो मार्च में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड।

दिल्‍ली में टूट रहा बारिश का र‍िकॉर्ड 

दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है। जिस तरह के हालात नजर आ रहे हैं उनसे ऐसा लगता है कि 2015 में दर्ज किया गया बारिश का रिकॉर्ड इस बार टूट सकता है। यानी 5 साल बाद मार्च महीने में 97 मिलीमीटर से भी अधिक वर्षा हो सकती है। पिछले दो-तीन दिनों की बारिश के बाद अब मौसम शुष्क हुआ है।

अनुमान है कि 10 मार्च को दिल्ली और इससे सटे शहरों में बारिश नहीं होगी। मौसम साफ रहेगा। लेकिन एक नया पश्चिमी विक्षोभ कल शाम को जम्मू कश्मीर के पास पहुंचेगा और साइक्लोनिक सरकुलेशन मैदानी इलाकों पर बनेगा, जिससे कल रात से दिल्ली में भी बादल आ जाएंगे और बारिश भी देखने को मिलेगी।

हालांकि राहत की बात यह है कि होली का त्यौहार दिल्ली में शुष्क और सुहावने मौसम के बीच बनेगा। कल दोपहर बाद बादल जरूर आएंगे लेकिन बारिश दिन में नहीं होगी। रात में दिल्ली में भी वर्षा शुरू हो सकती है। यह बारिश 11 मार्च से शुरू होगी और 13-14 मार्च तक रूक-रूक कर जारी रहेगी।

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में 15 मार्च से मौसम बदलेगा और बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी। बारिश के दौरान दिन के तापमान में कमी रहेगी।

Image credit: YouTube

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES