[Hindi] राजस्थान के हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर और सीकर में 4 अप्रैल को बारिश की उम्मीद

April 3, 2019 6:21 PM | Skymet Weather Team

अगले कुछ दिनों के दौरान राजस्थान में कहीं-कहीं धूलभरी आँधी चलने और बादलों की गर्जना के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों पर एक पश्चिमी विक्षोभ पहुंच गया है। इसके प्रभाव से राजस्थान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हो गया है। इन्हीं सिस्टमों के कारण राजस्थान में 4 अप्रैल को एक-दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है।

राजस्थान के उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी शहरों में 5 और 6 अप्रैल को हलचल हो सकती है। अनुमान है कि हनुमानगढ़, श्री गंगानगर, चूरू, बीकानेर, अलवर, सीकर और धौलपुर के इलाकों में धूल भरी आंधी और गरज़ के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। जिससे यहाँ के लोगों को लू के प्रकोप से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

राज्य के उत्तरी हिस्सों में मौसम की इन गतिविधियों के कारण दिन के तापमान में कुछ गिरावट होने की उम्मीद है। इसे मौसम में बड़ा बदलाव भले ही नहीं माना जाएगा लेकिन इससे राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में जारी लू जैसी स्थितियों से कुछ समय तक राहत मिल सकती है। दूसरी ओर राज्य के जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, कोटा, बूंदी, बाड़मेर, टोंक और उदयपुर शहरों में मौसम गर्म और शुष्क बना रहेगा।

Also read in English: Hanumangarh, Churu, Bikaner, Alwar and Sikar to witness rain and dust storm from April 4

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक प्री-मॉनसून सीजन (1 मार्च से 31 मई) के दौरान यहां धूल भरी आंधी  चलने और गरज के साथ बारिश होने की गतिविधियां आम हो जाती हैं। मध्य अप्रैल में कई बार आँधी के समय हवा की रफ़्तार कई बार 70 किमी/घंटा तक पहुँच जाती है। बारिश की तीव्रता भी बढ़ जाती है।

Image credit : vijayabheri.com

कृपया ध्यान दें : स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.comअवश्य लिखें।

 

OTHER LATEST STORIES