[Hindi] तीव्र निम्न-दबाव क्षेत्र के चलते मध्य प्रदेश में जारी रहेगी भारी बारिश

July 3, 2019 11:25 AM | Skymet Weather Team

मध्य प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों में बीते 24 घंटों के दौरान मध्यम से भारी बारिश देखने को मिली है। इसके अलावा अगले 1 से 2 दिनों के दौरान होने वाली बारिश, मध्य प्रदेश के अधिकांश शहरों को भी कवर कर लेगी।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मध्य प्रदेश के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी इलाकों पर एक चिन्हित निम्न दबाव क्षेत्र बना हुआ है। इसके कारण राज्य के अधिकांश भागों में आज यानि 03 जुलाई की भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

वहीं कल यानि 04 जुलाई को मध्य प्रदेश के पश्चिमी भागों में मूसलाधार बारिश होने के आसार है। इसके बाद बारिश की तीव्रता में कमी के साथ कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 06 जुलाई से मध्य प्रदेश पर बना हुआ यह मौसमी सिस्टम गायब हो जायेगा। लेकिन ओडिशा और छत्तीसगढ़ पर चक्रवाती हवाओं के रूप में बनने वाले मौसमी सिस्टम के कारण जबलपुर, मांडला, सीधी, सतना और दमोह समेत मध्य प्रदेश के पूर्वी जिलों में 06 और 07 जुलाई को एक बार फिर अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।

Also Read In English: Madhya Pradesh to continue with heavy rains as Low Pressure Area intensifies

बारिश की यह गतिविधियां भू-जल के स्तर में सुधार लाने के साथ-साथ फसलों के लिए भी अच्छी साबित होंगी। मॉनसून की बात करें तो सामान्यतः इसका आगमन 15 जून को हो जाता है लेकिन इस साल इसका आगमन 9 दिन की देरी के साथ हुआ है। लेकिन अब भी राज्य के कुछ इलाके मॉनसून वर्षा का इंतज़ार कर रहे हैं।

Image Credit: TWC

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।

OTHER LATEST STORIES