[Hindi] पंजाब का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (24 से 30 दिसम्बर, 2019), किसानों के लिए फसल सलाह

December 24, 2019 1:47 PM|

पंजाब में इस पूरे सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा। उत्तर भारत में इस सप्ताह कोई सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ नहीं आने वाला है जिससे बारिश की उम्मीद नहीं है।

हालांकि अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, तरण तारण, कपूरथला और रूपनगर सहित राज्य के अधिकांश शहरों में इस पूरे हफ्ते दिन का सामान्य से 4 से 7 डिग्री सेल्सियस कम रहेगा। इसके कारण दिन में शीतलहर जैसे हालात बने रहेंगे।

इन सभी भागों में कोहरा भी मध्यम से घना हो सकता है। हालांकि पहाड़ों से ठंडी हवाएँ मध्यम रफ्तार में चलती रहेंगी जिससे दोपहर आते-आते कोहरा कम हो जाएगा और धूप भी दिखेगी।

दूसरी ओर फजिल्का, फ़रीदकोट, श्री मुक्तसर साहिब, फ़िरोज़पुर और मनसा जैसे दक्षिण-पश्चिमी भागों में पाला भी पड़ सकता है।<span data-mce-type="bookmark" style="display: inline-block; width: 0px; overflow: hidden; line-height: 0;" class="mce_SELRES_start"></span>

एग्री एड्वाइज़री की बात करें तो

तापमान में गिरावट व पाले जैसी स्थितियों की संभावनाओं को देखते हुए किसानों को सुझाव है कि फसलों में आवशयतानुसार सिंचाई करते रहें। सदाबहार फलों के पौधों को पाले से बचाने के लिए उचित उपाय करना आवश्यक है।

आलू की फसल में लेट ब्लाइट रोग की निगरानी करते रहें। लक्षण दिखाई दे तो इंडोफिल एम-45 या अंतराकॉल में से किसी एक की 500 से 700 मिली मात्रा 250-350 लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें। 7 दिन के अंतराल पर छिड़काव दोबारा करें।

फूलगोभी में इस समय कैबेज-केटरपिलर कीट का प्रकोप हो सकता है। इसकी निगरानी करते रहें। इस कीड़े के अंडे दिखाई दें तो उन्हे तुरंत नष्ट करें।

Image credit: Tribune India

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार:skymetweather.comअवश्य लिखें।

<span data-mce-type="bookmark" style="display: inline-block; width: 0px; overflow: hidden; line-height: 0;" class="mce_SELRES_start"></span>

author image