[Hindi] पश्चिम बंगाल और ओडिशा में आने वाले दिनों में भारी बारिश का अनुमान

September 30, 2019 5:42 PM|

west bengal (2)

पश्चिम बंगाल और ओडिशा के आंतरिक भागों के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान, मध्यम से भारी बारिश दर्ज हुई है।

एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ रेखा पंजाब से बिहारऔर पश्चिम बंगाल से होते हुए असम तक फैली हुई है। जिससे बारिश की गतिविधियां बढ़ रही है।

उम्मीद है कि, अगले 24 घंटों तकपश्चिम बंगालमें मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश जारी रहेगी । इसके बाद, बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी। ओडिशा में भी आज अच्छी बारिश होने की संभावना है । कल तक बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी। हालांकि, उसके बावजूद कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।

बता दें की, कल सेट्रफ रेखा कमजोरहो जाएगी, जिससे बारिश की गतिविधियां कम हो जाएगी।

ओडिशा में 4 अक्टूबर के आसपास बारिश होने की संभावना है और बारिश 7 अक्टूबर तक जारी रह सकती है। बता दें की ,पश्चिम बंगाल में 5 अक्टूबर तक एक बार फिर बारिश बढ़ने की आशंका है।

उस दौरान पश्चिम बंगाल की तुलना में ओडिशा में बारिश अधिक तीव्रता से होगी अक्टूबर के पहले सप्ताह में ओडिशा और पश्चिम बंगाल दोनों पूर्वी राज्यों के लिए भी बारिश होने की संभावना है।

Also read in English : West Bengal and Odisha to see heavy rains in the days to come

उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में अब तक 6 प्रतिशत बारिश की कमी रही है । वहीं, गंगीय पश्चिम बंगाल में 21 प्रतिशत की बारिश की कमी है । दूसरी ओर, ओडिशा में बारिश 5 प्रतिशत अधिक रही है।

Image Credit : Zee News

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें । 

देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए, देखें विडियो:   

<span data-mce-type="bookmark" style="display: inline-block; width: 0px; overflow: hidden; line-height: 0;" class="mce_SELRES_start"></span>

author image